Skip to content
Home » 7 Dec. 2021 Current Affairs Objective Question

7 Dec. 2021 Current Affairs Objective Question

करेंट अफेयर्स हर Exam में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा Section है जिसमे ध्यान देने पर अच्छा Score किया जा सकता है। करंट अफेयर्स सभी Exam की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं

1. भारत का सबसे स्वच्छ शहर होने के लिए किस शहर को 2021 का स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार मिला है।

(A) इंदौर 
(B) मुंबई
(C) सूरत
(D)अहमदाबाद


Q2. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस दिन को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में समर्पित किया है?
(A) 21 नवंबर 
(B) 23 नवंबर
(C) 2 दिसम्बर
(D) 5 दिसम्बर


Q3. भारतीय पुलिस फाउंडेशन (IPF) द्वारा जारी आईपीएफ स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स 2021 में किस राज्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(a) आंध्र प्रदेश 
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) राजस्थान


Q4. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह किस आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेले?
(a) मुंबई इंडियंस
(b) चेन्नई सुपर किंग्स
(c) कोलकाता नाइट राइडर्स
(d) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 


Q5. विश्व मत्स्य दिवस विश्व स्तर पर कब मनाया जाता है?
(a) 22 नवंबर
(b) 17 नवंबर
(c) 21 नवंबर
(d) 28 नवंबर


Q6. सड़क यातायात पीड़ितों के लिए विश्व स्मरण दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?

(a) नवंबर के तीसरे रविवार

(b) नवंबर के दूसरे शनिवार

(c) नवंबर के पहले शुक्रवार
(d) नवंबर के चौथे सोमवार


Q7. प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक ______ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है।
(a) बाबू मान
(b) दिलप्रीत ढिल्लों
(c) गुरमीत बावा
(d) धीरज राय


Q8. भारतीय तीरंदाजों ने पदक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा करने के लिए प्रतियोगिता में ______ पदक जीते।
(a) 8
(b) 4
(c) 9
(d) 7


Q9. किस देश ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘जिरकोन’ और एंटी-सैटेलाइट मिसाइल ‘नुडोल’ का सफल परीक्षण किया है?
(a) रूस 
(b) चीन
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) दक्षिण कोरिया


Q10. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के नए निदेशक कौन बने है ?
(A) सुनीता अग्रवाल
(B) पंकज शर्मा 
(C) पवन कुमार
(D) जय सिंह


 

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!