Skip to content
Home » ताश के पत्तों में 4 बादशाह होते हैं, लेकिन मूंछें क्यों नहीं होती?

ताश के पत्तों में 4 बादशाह होते हैं, लेकिन मूंछें क्यों नहीं होती?

ताश के पत्तों में 4 बादशाह होते हैं, लेकिन उनमें से एक कि मूंछें क्यों नहीं होती?

क्या आपको ताश के पत्तों का खेल आता है? यकीनन, कभी न कभी तो खेला ही होगा। चाहे दिपावली का दिन हो, या फिर ट्रेन में सफर का मौका। वैसे खाली वक्त में दोस्तों के साथ भी एक-दो गेम हो ही जाते हैं। और हां, आजकल तो बहुत सारे ऑनलाइन गेम भी हैं, जो ताश के पत्तों पर आधारित हैं। खैर, सब जानते हैं कि ताश के 52 पत्तों में एक कलर के 13 पत्ते होते हैं और सबमें एक ही किंग होता है। बोले तो चार रंग के 4 किंग। पर ये पता है कि इन चारों किंग में एक राजा ऐसा होता है जिसकी मूछें नहीं होती। यकीन नहीं होता, तो झट से ताश की गड्डी खोलिए और चारों किंग के चेहरे को करीब से देखिए। अब हो गया ना यकीन! तो आइए आपको बताते हैं कि इसके पीछे की आखिर कहानी क्या है।


■ ❤️लाल पान के बादशाह की मूंछें नहीं होती

ताश के 52 पत्तों में हुकुम (Spades), पान (Hearts), चिड़ी (Clubs) और ईंट (Diamonds) चिन्ह व रंग के चार बादशाह होते हैं। सब जानते हैं कि किंग, क्वीन और जोकर की इस खेल में क्या अहमियत है। इनमें जो लाल पान का बादशाह होता है ना, जिसे ‘किंग ऑफ हार्ट’ भी कहते हैं। उसकी मूंछें नहीं होती। अब सवाल उठता है कि आखिर क्यों नहीं होती मूंछ?

■ एक गलती के कारण हुआ ऐसा
हालांकि, कहा जाता है कि जब ताश का खेल वजूद में आया तो लाल पान के राजा की भी मूंछ हुआ करती थी। लेकिन जब इन पत्तों को दोबारा से डिजाइन किया गया तो डिजाइनर ‘किंग ऑफ हार्ड’ की मूंछें बनाना ही भूल गया। गजब तो बात ये है कि गलती उजागर होने के बाद भी उसे सुधारा नहीं गया और तब इन चार राजाओं में से एक किंग बिना मूंछ के है।

■ क्यों नहीं सुधारी गई ये गलती?
वैसे इस गलती को ना सुधारने की एक वजह यह भी मानी जाती है कि ‘किंग ऑफ हार्ट’ फ्रेंच किंग ‘शारलेमेन’ की तस्वीर है, जो दिखने में सुंदर और मशहूर भी थे। इसीलिए उन्होंने सबसे अलग दिखने की चाह में अपनी मूंछ हटा दी थी। यही वजह रही जो इस गलती को दुरुस्त नहीं किया गया। बता दें, King of Hearts के नाम से एक हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है, उसमें भी राजा की मूंछें नहीं थी।

■ कार्ड्स और राजाओं का कनेक्शन

कहा जाता है कि ताश के 52 पत्तों में से चारों किंग कार्ड्स इतिहास के कुछ महान राजाओं का प्रतिनिधित्‍व करते है। पहला- हुकुम का बादशाह♠️ (प्राचीनकाल में इजरायल के किंग डेविड थे), दूसरा- चिड़ी का बादशाह♣️ (इस कार्ड पर मेसाडोनिया के किंग सिंकदर महान हैं), तीसरा- ईंट/डायमंड का राजा♦️ (इस पत्ते पर रोमन किंग सीजर ऑगस्टस हैं), चौथा- पान/हार्ट का बादशाह♥️ (इस पत्ते पर फ्रांस के किंग शारलेमेन हैं, जो रोमन साम्राज्‍य के भी पहले राजा था)।

लेखक : ©अनिल कुमार

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!