Skip to content
Home » पहले Attempt में एग्जाम कैसे क्रैक करें

पहले Attempt में एग्जाम कैसे क्रैक करें

पहले Attempt में एग्जाम कैसे क्रैक करें

आज पूरे देश मे सभी भाई बहन किसी न किसी परीक्षा की तैयारी में तो लगे हुए है। कोई व्यकित किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो कोई व्यक्ति किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। अब बात ये है कि हम तैयारी करें कैसे की हमारा एग्जाम पहली बार मे ही पास हो जाए। हांजी बिल्कुल , आज हम इसी टॉपिक के बारे में बात करेंगे । आज के समय मे सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिनाई का काम हो गया है। एग्जामिनर आज बहुत कठिन सवाल भी पूछने लगे है ऐसा नही है वो सवाल भी हमे आते है लेकिन हम उस तरफ ध्यान ही नही दे पाते।

■ क्या पढ़े , कैसे पढ़े ।।
हमारी सबसे बड़ी बात तो ये है कि हमे ये ही नही पता कि हमे क्या पढ़ना चाहिए , कैसे पढ़ना चाहिए । बहुत से विद्यार्थियों का सवाल है कि हम याद करते है , पढ़ते है लेकिन एग्जाम क्रैक नही हो पा रहा है। पहली बात तो हमे पढ़ने का तरीका पता होना चाहिए । कई बार हम ऐसा पढ़ते रहते है जिसकी परीक्षा में आने की सम्भवना ही नही है। सभी विषय को हमे ध्यान से उनके सम्बंधित पॉइंट पढ़ने चाहिए। पॉइंट पढ़ने से हमे बहुत से प्रश्न हल हो जाते है। जिससे एग्जाम क्रैक होने की संभावना बढ़ जाती है।

■ क्या है एग्जाम का लेवल ।।
बहुत से विद्यार्थियों ने ये भी सवाल किया है कि सर हमारे एग्जाम का लेवल कैसा रहेगा एग्जामिनर कैसे सवाल पूछ सकता हैं। पहली बात तो की हम एग्जामिनर पर आधारित नही हो सकते है। उसके हमे ऐसे तैयार होना होगा जिससे एग्जाम के हर सवाल को क्रैक कर सके। अभी परीक्षाओं का लेवल अलग अलग होता है। ये परीक्षा के COD पर आधारित होता है। अधिकतर परीक्षाओं में 2nd लेवल ही पूछा जाता है।

■ कब पढ़े कैसे पढ़े ।।
ये बात हमारे लिए मायने रखती है कि हम कब ओर कैसे पढ़े। पहली बात तो हमे हमेशा अकेले में ही गहन अध्ययन करना चहिए । यदि आप दिन में 8 घण्टे नही तो दिन में कम से कम 3 घण्टे तो हमे अवश्य पढ़ना ही चाहिए ये हमारे लिए बहुत जरूरी है। सुबह 4 बजे से 6 बजे तक हमारा दिमाक 100% कार्य करता है , यदि हम इसी समय मे पढ़ना शुरू करे तो हमारे लिए ये समय बिल्कुल सही है। क्योंकि आपका दिमाक सही कार्य करेगा साथ ही कोई गलत विचार नही आएंगे। काफी विद्यार्थियों का सवाल है कि उन्हें पढ़ते वक्त अपनी गर्ल फ्रेंड्स की बहुत याद आती है , या फिर बहुत से लोगो को उन्हें बीते पल की याद आती रहती है। ऐसा नही होना चाहिए यदि पढ़ने बैठे तो हमे केवल पढ़ना ही चहिए।

■ क्या क्या पढ़ें ।।
हांजी बिल्कुल ये बहुत मायने रखता है को , आप क्या क्या पढ़ रहे है बहुत से व्यकित तो पढ़ते पढ़ते चैट भी पढ़ने लग जाते है भाई ऐसा कदापि नही करना । आप सभी को पता होगा सभी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए ही प्रश्न पूछे जाते है। हमे सबसे ज्यादा पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्नो को ही पढ़ना चाहिए। पिछले प्रश्नो का बहुत महत्व होता है। आप मार्किट की कोई भी बुक्स को पढ़ सकते है। आज बहुत से लेखक पैदा हो रहे है , लेकिन सबसे ज्यादा हमे NCERT की ही बुक्स एवं करेंट अफेयर्स पढ़ना चाहिए।

■ करेंट अफेयर्स का महत्वपूर्ण योगदान
हांजी आप सभी ने सुना होगा , और सुना ही क्यों आपने देखा होगा आप सबसे ज्यादा करेंट अफेयर्स के सेक्शन में उलझ कर रह जाते है। आपको ये नही पता होता कि जीके के प्रश्नो को भी आज का करेंट बनाकर पूछा जा रहा हैं। यदि आप करेंट अफेयर्स सेक्शन को मजबूत कर लेते है तो आपका 60 प्रतिशत पेपर यही से सॉल्व हो सकता है।

आगे की रणनीति के बारे में हम अगली पोस्ट में पढ़ेंगे। तब तक आप इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए अपना अध्ययन जारी रखे।

Tags:

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!