Skip to content
Home » Daily Current Affairs Quiz ( 7 June 2023 )

Daily Current Affairs Quiz ( 7 June 2023 )

Current affairs quiz in hindi Rapid Practise प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है। आज के करेंट अफेयर्स क्विज में हम SSC , Bank HSSC , STATE PCS , UPSC , AGNIVEER के महत्वपूर्ण करेन्ट अफेयर्स की तैयारी करेंगे। करेन्ट अफेयर्स पर यदि ध्यान दिया जाए तो यह गेम चेंजर साबित हो सकता है । करेन्ट अफेयर्स पर ध्यान देने से इस पर मेहनत करने से आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते है। अधिकतर विद्यार्थियों ने इसी में सलेक्शन पाया है। आज की करेन्ट और भी बेहतरीन है। आप सभी हर Mock Test के नोट्स बनाते चले जिससे आपको परिणाम देखने मे सुविधा होगी आप जो नोट्स तैयार कर रहे है उन्हें दैनिक तौर पर याद करते रहे। करेन्ट अफेयर्स बहुत ही शानदार एवं अच्छा सेक्शन होता यदि इस पर ध्यान दिया जाए तो इसमे हम अच्छा स्कोर कर सकते है।

1➤ आक्रामकता के शिकार निर्दोष बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल ____ को मनाया जाता है।

2➤ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78 वें अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

3➤ राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान (NIPCCD) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

4➤ मिशन वात्सल्य का आदर्श वाक्य क्या है?

5➤ मिशन वात्सल्य के कार्यान्वयन के लिए कौन सा मंत्रालय जिम्मेदार है?

6➤ महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में 18वीं सदी की योद्धा-रानी अहिल्यादेवी होलकर के सम्मान में अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यादेवी नगर करने की घोषणा की है। महाराष्ट्र में किस समुदाय को दूसरा सबसे बड़ा जाति समूह माना जाता है?

7➤ किस देश ने लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल खीबर का परीक्षण किया?

8➤ कौन सा शहर ‘कावेरी 2.0’ वेब-आधारित संपत्ति पंजीकरण एप्लिकेशन लॉन्च करने के लिए तैयार है?

9➤ अराकू वैली कॉफी, जो खबरों में थी, किस राज्य से है?

10➤ हाल ही में किस देश ने अपना स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट ‘नूरी’ लॉन्च किया?

11➤ सुर्ख़ियों में रहीं टीना टर्नर किस पेशे से जुड़ी थीं?

12➤ खबरों में रहा नवेगांव नागजीरा टाइगर रिजर्व किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?

13➤ किस राज्य ने हाल ही में निषिद्ध सूची से राज्य में बिंदीदार भूमि को हटाना शुरू किया है?

14➤ कौन सा देश एचआईवी की रोकथाम के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लॉन्ग-एक्टिंग कैबोटेग्रेविर (CAB-LA) दवा के जेनेरिक वेरिएंट का निर्माण करने के लिए तैयार है?

15➤ किस संस्था ने ‘ग्लोबल एनुअल टू डेकाडल क्लाइमेट अपडेट’ जारी किया?

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!