Skip to content
Home » Daily Hindi Current Affairs Objective Question

Daily Hindi Current Affairs Objective Question

 Q1. पीएम मोदी ने किस राज्य में सावरा-कुड्डू जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया है?

(a) गुजरात

(b) उत्तर प्रदेश

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

उत्तर :- C

Q2. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘कौशल रोजगार निगम’ पोर्टल लॉन्च किया है?

(a) हरियाणा

(b) बिहार

(c) राजस्थान

(d) असम

उत्तर :- A

Q3. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के कार्यान्वयन में किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?

(a) बिहार

(b) असम

(c) तमिलनाडु

(D) तेलंगाना 

उत्तर :- D

Q4. किस देश ने मिनीबस की तरह दिखने वाला दुनिया का पहला डुअल-मोड वाहन (DMV) पेश किया है जो सड़कों और पटरियों पर चल सकता है?

(a) वियतनाम

(b) चीन

(c) मलेशिया

(d) जापान

उत्तर :- D

Q5.  कर्नाटक सरकार ने ‘ई-आरयूपीआई’ को सक्षम और कार्यान्वित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) और किस बैंक के साथ भागीदारी की है?

(a) बैंक ऑफ बड़ौदा

(b) इंडसइंड बैंक

(c) भारतीय स्टेट बैंक

(d) बंधन बैंक

उत्तर :- C

Q6. DRDO ने सीमा निगरानी प्रणाली की तकनीक सौंपने के लिए किस कंपनी का चयन किया है?

(a) एमटीएआर टेक्नोलॉजीज

(b) पारस रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी

(c) सिका इंटरप्लांट सिस्टम

(d) एस्ट्रा माइक्रोवेव उत्पाद

उत्तर :- B

Q7. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) की मान्यता बहाल कर दी है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) का मुख्यालय कहाँ है?

(a) मॉन्ट्रियल, कनाडा

(b) लॉज़ेन, स्विट्ज़रलैंड

(c) वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका

(d) कुआलालंपुर, मलेशिया

उत्तर :- A

Q8. ‘Dr V L Dutt: Glimpses of a Pioneer’s Life Journey’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) राहुल रवैल

(b) एसएस ओबेरॉय

(c) शांतनु गुप्ता

(d) वी एल इंदिरा दत्त

उत्तर :- D

Q9. जनता दल (यूनाइटेड) के राज्यसभा सांसद और उद्योगपति का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हो गया।

(a) आर एल जलप्पा

(b) सुरेश जाधव

(c) जीटी नानावटी

(D) महेंद्र प्रसाद 

उत्तर :- D

Q10. हाल ही में, निम्नलिखित में से किस बैंक ने ‘ग्रीन सावधि जमा’ शुरू करने की घोषणा की है?

(a) इंडसइंड बैंक

(b) एक्सिस बैंक

(c) आईसीआईसीआई बैंक

(d) एचडीएफसी बैंक

उत्तर :- A

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा पद विक्रम मिश्री से संबंधित है?

(a) अटॉर्नी जनरल

(b) सॉलिसिटर जनरल

(c) स्टाफ समिति के प्रमुख

(D) उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार  

उत्तर :- D

Q12. PoS मशीनों में एक्सिस बैंक दूसरे नंबर पर है। PoS निम्नलिखित में से किसके लिए प्रयुक्त हुआ है? 

(a) Point of Service Mechanism 

(b) Point of Sale Machine 

(c) Point of Service Machine

(d) Point of Service Maturity

उत्तर :- B

Q13. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में वन महानिदेशक और विशेष सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) भागवत किशनराव कराड

(b) रवि झा

(c) सी.आर.चौधरी

(d) चंद्र प्रकाश गोयल

उत्तर :- D

Q14. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ____ पर ब्लॉकचेन-आधारित डिजिटल डिग्री लॉन्च की।

(a) आईआईटी दिल्ली

(b) आईआईटी कानपुर

(c) आईआईटी बॉम्बे

(d) आईआईटी रुड़की

उत्तर :- B

Q15.  निम्नलिखित में से किसे यूको बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है?

(a) एम वेणुगोपाल

(b) रामलिंगम सुधाकर

(c) सोम शंकर प्रसाद

(d) अरुण कुमार मिश्रा

उत्तर :- C

1 thought on “Daily Hindi Current Affairs Objective Question”

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!