Skip to content
Home » Books And Authors Important Question Mock Test

Books And Authors Important Question Mock Test

आज के इस Test में Book & Author के पिछले वर्षों में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाईन टेस्ट देने जा रहे है। अधिकतर प्रश्न Previous year के ही शामिल किए जाते है फर्क बस इतना रहता है इनकी भाषा बदल कर इनको नए वर्ष के परीक्षा में शामिल कर दिया जाता है। इसलिए हमारे पिछले वर्षों में पूछे गए सभी प्रश्नो पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए जिससे प्रश्न हल करने में आसानी हो। अब अंतिम दिनों में केवल पिछले वर्षों के महत्वपूर्ण प्रश्नो को हल करे। यदि आपको टेस्ट पसन्द आता है तो आप हमारे Test को अपने मित्रों के साथ साझा करें। इस Test में पिछले 2 वर्षों में पूछे गए सभी प्रश्न होंगे।

1➤ हितोपदेश नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं

2➤ ‘शाहनामा’ के रचनाकार हैं

3➤ निम्नलिखित में कौन-सी रचना कालिदास की नहीं है?

4➤ ‘नाट्य शास्त्र’ के रचयिता कौन थे?

5➤ जयदेव द्वारा लिखित ग्रन्थ है

6➤ ‘मिताक्षरा’ का सम्बन्ध है

7➤ ‘मिताक्षरा’ किसकी रचना है ?

8➤ ‘नागनन्द’, ‘प्रियदर्शिका’ एवं ‘रनावली’ निम्नलिखित में से किसकी रचनाएँ हैं?

9➤ ‘काव्यादर्श’ नामक ग्रन्थ की रचना किसके द्वारा की गई?

10➤ ‘पद्मावती’ कथा के लेखक हैं

11➤ ‘बीजक’ निम्नलिखित में से किसकी कृति है?

12➤ संस्कृत ग्रन्थ ‘अष्टाध्यायी’ का सम्बन्ध है

13➤ ‘बुद्धचरित’ निम्नलिखित में से किसकी कृति है?

14➤ ‘नीतिशतक’ के लेखक कौन हैं ?

15➤ ‘कपालकुण्डला’ के लेखक हैं

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!