Skip to content
Home » टीवी विज्ञापन पर दिखने वाली बर्फ कैसी होती है ?

टीवी विज्ञापन पर दिखने वाली बर्फ कैसी होती है ?

टीवी पर दिखने वाली बर्फ पानी मे क्यो डूबती है ?

नमस्कार मेरे प्यारे साथियों , हां आज हम बर्फ के बारे में बात करेंगे जैसा कि आपने देखा होगा हम जब टीवी में या फिर कोई पोस्टर देखते है तो उसमे बर्फ डूबती रहती है। टीवी में दिखाए गए विज्ञापन के अंदर जब गिलास या कोल्ड ड्रिंक्स में जब बर्फ के टुकड़े डाले जाते है तो वो बर्फ टुकड़े उसमे डूब जाते हैं लेकिन दोस्तो बात ये है कि हमारे घर की फ्रिज में जमी बर्फ के टुकड़े हमारे गिलास में डूबने की बजाए तैरते रहते है।

अब सवाल ये उठता है कि पोस्टर में दिखाई गई बर्फ एवं हमारे घर की जो बर्फ होती है उसमें अंतर क्या होता है। विज्ञान का जो सिंद्धात है वो कहता है कि बर्फ पानी मे डूब नही सकती वो तैरेगी , लेकिन टीवी में दिखाए गए विज्ञापन में बर्फ डूब जाती है।

■ पानी मे डूबने वाली बर्फ होती कैसी है।

दरअसल हमे टीवी के पोस्टर में जो बर्फ के छोटे छोटे टुकड़े दिखाई देते है वो बर्फ जो है वो असली नही होती है हांजी बिल्कुल वो बर्फ नकली होती है लेकिन फिर भी हनरे वो बर्फ असली दिखाई देती है। टीवी में दिखने वाली बर्फ पानी की नही होती बल्कि वो प्लास्टिक की वर्फ़ होती है। टीवी में फूड से सम्बंधित एवं कोल्डड्रिंक से सम्बंधित पोस्टर में हमेशा ऐसी ही बर्फ प्रयोग की जाती है जिससे लोगो को लुभाया जा सके। हमारे विज्ञान का जो सिंद्धात है वो बिल्कुल सही है। बर्फ पानी मे इसलिए नही डूबती क्योकि उसका घनत्व बिल्कुल कम होता है इसलिए वो पानी मे तैरती है। लेकिन यदि हम आदि किसी प्लास्टिक के टुकड़े या फिर किसी काँच के टुकड़े को नकली बर्फ बनाकर पानी मे डाले तो वो तत्काल डूब जाएंगे।

■ अन्य पोस्टर में :

1) टीवी के विज्ञापन में स्ट्राबेरी को अधिक लाल दिखाने के लिए उसके ऊपर लिपस्टिक का प्रयोग किया जाता है।

2) ऑनलाइन विज्ञापन में केक के ऊपर ताजा मलाई रखने के लिए शेविंग क्रीम का प्रयोग किया जाता है।

3) ऑनलाइन विज्ञापन के अंदर बियर के गिलास भरपूर झाग दिखाने के लिए उसमे लिक्विड शॉप डाला जाता है।

4) ऑनलाइन पोस्टर के अंदर कोल्डड्रिंक को चिल्ड दिखाने के लिए उनके अंदर गिल्सरीन का प्रयोग किया जाता है।

अधिक जानें :

■ हमारी आँखों के नीचे नमकीन पानी क्यो भरा रहता है।

ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े और करें बेहतरीन तैयारी।

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!