Skip to content
Home » ब्लॉग का शानदार SEO कैसे करें जिससे पोस्ट गूगल में रैंक करें।

ब्लॉग का शानदार SEO कैसे करें जिससे पोस्ट गूगल में रैंक करें।

ये वाली चीज हर नया ब्लॉगर सीखना चाहता है| किसी भी ब्लॉग वेबसाइट को गूगल के search result में टॉप पर रैंक कराने के लिए SEO कितना जरुरी है यह जानना हर ब्लॉगर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है| ब्लॉगिंग में आपकी सफलता का निर्धारण काफी हद तक इसी बात से होती है कि आप अपने content का SEO किस प्रकार करते हैं | यदि आप SEO अच्छी तरह से करते है तो आपकी इनकम काफी अच्छी हो सकती है। 

SEO ब्लॉगिंग की रीढ़ की हड्डी है। सिर्फ अच्छी आर्टिकल लिख लेने से ब्लॉगिंग में सफलता नहीं मिलती है। इसके लिए काफी मेहनत भी करनी होती है। SEO Technique का प्रयोग करके ही आप अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवा सकते हैं । बिना SEO के पोस्ट को रैंक करवाना बहुत मुश्किल हो जाता है। Visitors भी उसी साईट पर ज्यादा ट्रस्ट करते हैं जो पहले पेज पर रैंक करते हैं।

SEO क्यों महत्वपूर्ण है।

अब सवाल तो ये उठता है कि कोई भी इंटरनेट यूजर कैसे अपने जरूरत के टॉपिक पर पहुंचता है। जो चीज सबसे ज्यादा सर्च की जाती है उसके ऊपर हमे ब्लॉग तैयार करना चाहिए। जैसे मान लीजिए अधिकतर बच्चे करेन्ट अफेयर्स के क्विज देख रहे है उन्हें सर्च कर रहे है तो हमे करेन्ट अफेयर्स पर एक अच्छा सा ब्लॉग तैयार करना चाहिए। साथ ही साथ हमे हर विषय पर अपना ब्लॉग तैयार करना चाहिए। जिससे उम्मीदवार को हर प्रकार की चीज मिल सके।

YOAST SEO क्या है ?

यदि आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर मोजूद है तो आपको yoast seo Plugin को इनस्टॉल करना चाहिए। इसका काम आपके बनाए हुए ब्लॉग को गूगल में Rank करके आपकी पोस्ट को सबसे बेहतर परिणाम दिलवाना। इसके द्वारा आप अपने बालिग को स्टैंडर्ड मोड़ पर ले जा सकते है।

SEO का फायदा क्या है ?

1) यदि आप अपने ब्लॉग का SEO खुद कर लेते है तो इससे आपके पैसे का बचाव होगा।

2) SEO से वेबसाइट पर ट्रैफिक अच्छी तरीके से आता है।

3) SEO से वेबसाइट पर इनकम बढ़िया होती है।

4) इससे साइट पर क्लिक बढ़ते रहते है।

5) सभी आपकी वेबसाइट पर ट्रस्ट करने लग जाते है जिससे आपको आगामी दिनों में फायदा मिलता रहता है।

Keyword का ध्यान रखे

जब भी आप किसी विषय पर ब्लॉग बना रहे है उसमें ध्यान रखे कि आप कीवर्ड का सही प्रयोग कर रहे है या नही। ब्लॉग बनाने से पहले सम्बंधित विषय को गूगल में सर्च करके देख ले कि कौन कौन से कीवर्ड आपको डालने है। कीवर्ड से आपकी पोस्ट सबसे ज्यादा रैंक करती है।

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!