आज के इस Test में भारतीय भूगोल के पिछले वर्षों में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाईन टेस्ट देने जा रहे है। अधिकतर प्रश्न Previous year के ही शामिल किए जाते है फर्क बस इतना रहता है इनकी भाषा बदल कर इनको नए वर्ष के परीक्षा में शामिल कर दिया जाता है। इसलिए हमारे पिछले वर्षों में पूछे गए सभी प्रश्नो पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए जिससे प्रश्न हल करने में आसानी हो। अब अंतिम दिनों में केवल पिछले वर्षों के महत्वपूर्ण प्रश्नो को हल करे। यदि आपको टेस्ट पसन्द आता है तो आप हमारे Test को अपने मित्रों के साथ साझा करें। इस Test में पिछले 2 वर्षों में पूछे गए सभी प्रश्न होंगे।