Skip to content
Home » Indian History Gk Question Free Mock Test

Indian History Gk Question Free Mock Test

आज के इस Test में भारतीय इतिहास के पिछले वर्षों में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाईन टेस्ट देने जा रहे है। अधिकतर प्रश्न Previous year के ही शामिल किए जाते है फर्क बस इतना रहता है इनकी भाषा बदल कर इनको नए वर्ष के परीक्षा में शामिल कर दिया जाता है। इसलिए हमारे पिछले वर्षों में पूछे गए सभी प्रश्नो पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए जिससे प्रश्न हल करने में आसानी हो। अब अंतिम दिनों में केवल पिछले वर्षों के महत्वपूर्ण प्रश्नो को हल करे। यदि आपको टेस्ट पसन्द आता है तो आप हमारे Test को अपने मित्रों के साथ साझा करें।

1➤ हो विद्रोह हुआ –

2➤ 1908 के ‘छोनानागपुर काश्त अधिनियम’ ने रोक लगाई –

3➤ मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विरोध करने वाली जनजाति का नाम बताएँ

4➤ कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था ?

5➤ किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की माँग की प्रस्तुति के कारण 1896 में तिरुनेवल्ली में भयंकर दंगे हुए थे ?

6➤ महाराष्ट्र में ‘रामोसी कृषक जत्था’ किसने स्थापित की थी ?

7➤ अवध के ‘एका आंदोलन’ का उद्देश्य क्या था?

8➤ ‘नाई-थोबी बंद’ सामाजिक बहिष्कार का एक रूप था, जो 1919 में –

9➤ कानपुर से प्रकाशित किस समाचारपत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया आंदोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया ?

10➤ वर्ष 1925 ई० में मद्रास में ‘आत्म-सम्मान आंदोलन’ चलानेवाले ई. वी. रामास्वामी नायकर का लोकप्रिय नाम है

11➤ 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा ?

12➤ निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक ‘षड्यंत्र’ की संज्ञा दी?

13➤ भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था

14➤ इन कथनों पर विचार कीजिए 1. 1857 की क्रांति की शुरुआत एक सैन्य विद्रोह के रूप में हुई। 2. कालांतर में इसका स्वरूप बदलकर ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध एक जनव्यापी विद्रोह के रूप में हो गया, जिसे भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम कहा गया। उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

15➤ किस इतिहासकार ने लिखा : ‘तथाकथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम, न ही राष्ट्रीय और न ही स्वतंत्रता संग्राम था’ ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now
Tags:

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!