Skip to content
Home » Indian Polity & Constitution MCQs

Indian Polity & Constitution MCQs

राज्यसभा के सदस्यों को नाभित करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) लोकसभा

(C) न्यायपालिका

(D) उपराष्ट्रपति

उत्तर :- A

राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी ?

(A) नरगिस दत्त

(B) वैजयंतीमाला

(C) हेमा मालिनी

(D) जयललिता

उत्तर :- A

लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?

(A) निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा

(B) राष्ट्रपति द्वारा

(C) संबंधित सदन द्वारा

(D) प्रधानमंत्री द्वारा

उत्तर :- B

भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व कौन करता है ?

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B) लोकसभा अध्यक्ष

(C) भारत के महान्यायवादी

(D) भारत के उपराष्ट्रपति

उत्तर :- B

लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) लोकसभा अध्यक्ष

(C) वित्त मंत्री

(D) प्रधानमंत्री

उत्तर :- B

निम्नलिखित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है ?

(A) प्राकक्लन समिति

(B) विशेषाधिकार समिति

(C) नियम समिति

(D) लोक लेखा समिति

उत्तर :- C

यह धन विधेयक है, इसका निर्णय कौन करता है ?

(A) रष्ट्रपति

(B) मंत्रिपरिषद

(C) लोकसभा अध्यक्ष

(D) प्रधानमंत्री

उत्तर :- C

संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को कौन बुलाता है ?

(A) राज्यसभा का अध्यक्ष

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) लोकसभा अध्यक्ष

उत्तर :- B

प्रथंम स्पीकर जिसके खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, कौन थे ?

(A) बलराम जाखड़

(B) के. एस. हेगड़े

(C) जी. वी. मावलंकर

(D) सरदार हुकुम सिंह

उत्तर :- B

लोकसभा महासचिव जो लोकसभा सचिवालय का प्रमुख होता है, किसके द्वारा नियुक्ति किया जाता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) स्पीकर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- C

लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?

(A) कृष्णमूर्ति राव

(B) अनन्तशयनम आयंगर

(C) हुकुम सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- B

निम्नलिखित में से कौन लोकसभा का नेतृत्व करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) लोकसभाध्यक्ष

(C) प्रधानमंत्री

(D) उपराष्ट्रपति

उत्तर :- C

संघीय मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) गृह मंत्री

(B) कैबिनेट सचिव

(C) राष्ट्रपति

(D) प्रधानमंत्री

उत्तर :- D

प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) उपराष्ट्रपति

(D) लोकसभाध्यक्ष

उत्तर :- A

भारत के प्रधानमंत्री ?

(A) नियुक्त होते हैं

(B) मनोनीत होते हैं

(C) चयनित होते हैं

(D) निर्वाचित होते हैं

उत्तर :- A

प्रधानमंत्री पद पर सर्वाधिक समय तक कौन आसीन रहा ?

(A) चौधरी चरण सिंह
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) जवाहरलाल नेहरू

उत्तर :- D

किस प्रधानमंत्री ने एक बार पद से हटने के पश्चात दोबारा पद संभाला था ?

(A) इन्दिरा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) मोरारजी देसाई

उत्तर :- A

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!