Skip to content
Home » Indian Polity / Indian Constituion Multiple Choice Questions

Indian Polity / Indian Constituion Multiple Choice Questions

1➤ भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान किए गए है ?

2➤ भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन – सी नागरिकता प्रदान करता है ?

3➤ किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के संबंध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है ?

4➤ भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है –

5➤ देशीयकरण द्वारा नागरिकता प्राप्ति का एक तरीका क्या है ?

6➤ नागरिक बनने की निम्नलिखित शर्तों में एक आवश्यक शर्त क्या है ?

7➤ पाकिस्तान में आकर भारत में नागरिकता प्राप्त करने सम्बन्धी प्रावधान का वर्णन निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

8➤ नागरिकता के लोप होने का एक नियम है –

9➤ एक व्यक्ति नागरिकता के अधिकार कैसे खो सकता है ? एक कारण हो सकता है –

10➤ निम्नलिखित में से कौन – सी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नहीं है ?

11➤ भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किस प्रकार प्राप्त की जा सकती है ?

12➤ नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय में विस्तार से चर्चा कहाँ की गई है ?

13➤ किसी व्यक्ति की भारतीय नागरिकता निलम्बित की जा सकती है 1. यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से दुसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर लेता है 2. यदि वह नागरिकता के दायित्व से परिचित नहीं हैं 3. यदि भारत सरकार को यह विश्वास हो जाए कि नागरिकता छलपूर्वक प्राप्त की गई है 4. यदि व्यक्ति जन्म से देश का नागरिक है किन्तु किसी विदेशी राष्ट्र में युद्ध के दौरान वह शत्रु की सहायता पहुँचाने की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता हैं

14➤ नागरिकता संशोधन अधिनियम, 1992 के अनुसार –

15➤ ऐसे सभी व्यक्ति जो …….. या उसके पश्चात भारत में जन्म ग्रहण किया हो, उन्हें जन्मजात भारतीय नागरिक समझा जाएगा |

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!