भविष्य में नही होगी RRB, SSC और IBPS की को कोई भर्ती परीक्षा
जो भाई बहन सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है उनके लिए बहुत बड़ी न्यूज़ हमारे सामने आई है।अब जनवरी 2022 से केंद्र सरकार रेलवे भर्ती बोर्ड RRB , SSC कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की भर्ती परीक्षाओं को बंद करने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार इन एग्जाम की जगह सामान्य पात्रता परीक्षा CET शुरुआत करने जा रही है।
केंद्र सरकार राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के जरिए एक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित करेगी। जिसके माध्यम से सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के लिए योग्य उम्मीदवारों को अलग छांटा जाएगा। NRA CET के जरिए पहले SSC , RRB भर्ती बोर्ड और IBPS के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करेगी।
■ परीक्षाओं का बदलेगा पैटर्न
केंद्र सरकार परीक्षा के पैटर्न में सम्पूर्ण तरह से बदलाव कर रही है। सबसे पहले सामान्य जागरूकता के आधार पर परीक्षा ली जाएगी। RRB, IBPS और SSC जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित करते हैं, उनकी केवल प्रारंभिक परीक्षाएं NRA द्वारा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के बाद आगे की प्रक्रिया RRB , SSC IBPS लेंगे।
■ कितनी बार होगी परीक्षा
केंद्र सरकार अब वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित करेगा। केंद्र सरकार ग्रुप B एवं ग्रुप सी के लिए CET टेस्ट जारी करेगी। जिसमें गरीब परिवारों को सरकारी क्षेत्र में लाया जाएगा। सबसे बड़ी बात ये है कि अब विद्यार्थियों के रोल नंबर , सीट नंबर , परिमाण सब कुछ ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा।
■ अलग अलग परीक्षा
केंद्र सरकार ने ये भी कहा है कि अब 10 विई कक्षा के उम्मीदवार के लिए अलग परीक्षा होगी वही 12 वी कक्षा के उम्मीदवारों के लिए अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही साथ उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार अपना परीक्षा केंद्र चुन सकते है। टेस्ट से लेकर परिणाम तक सभी प्रक्रिया ऑनलाईन ही कि जाएगी।
■ कोई उम्र सीमा लागू नही
केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों के हित में फैसला लेते हुए कहा है कि अब कोई आवेदन की उम्र सीमा लागू नही है। CET परीक्षा के परिमाण एवं मार्क्स 3 साल तक मान्य रहेंगे।
■ कितनी भाषाओं में होगी परीक्षा
सचिव सी. चन्द्रमौली ने फैसले में कहा कि एजेंसी 12 भाषाओं में परीक्षा आयोजित करेगा । सभी विद्यार्थियों को मध्यनजर रखते हुए ऐसा फैसला लिया गया।
■ CET से क्या होगा फायदा
केंद्र सरकार ने कहा कि एजेंसियों को अलग अलग बोर्ड के आधार पर पेपर बनाने पड़ते है लेकिन अब ऐसा नही होगा। CET से अब समय एवं धन दोनो की बजट होगी। CET परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नो पर आधारित होगी। जिसमें आपको अपने हिसाब से उत्तर चुनना होगा । आपके स्कोर 3 साल तक मान्य होंगे। ये परीक्षा उनके लिए है जो मेरिट लिस्ट में अपनी जगह नही बना पाते। दूसरी तरफ जिनका मेरिट लिस्ट में नाम है वो अपनी पसंद की नौकरी कर सकते है।
Pingback: गर्भाशय में बच्चा कैसे बनता है ? - RapidPractise