Skip to content
Home » Previous Year Computer Quiz In Hindi 1

Previous Year Computer Quiz In Hindi 1

कमाई ……………. के अंतर का परिणाम है।

(A) राजस्व तथा सम्पत्ति
(B) राजस्व तथा दायित्व
(C) दायित्व तथा खर्च
(D) राजस्व तथा खर्च

फाइल विकल्प ……… में उपलब्ध होता है।

(A) टूलबार
(B) टाइटल बार
(C) मैन्यु बार
(D) स्क्रोल बार

निम्न में ई-कॉमर्स की तकनीक कौन सी है?

(A) EDI
(B) EFT
(C) PDE
(D) ये सभी

नेटवर्क में कनैक्शन जोड़ने के तरीके को …………. कहते हैं।

(A) LAN
(B) टॉपोलॉजी
(C) रिंग
(D) टर्मीलॉजी

सबसे बड़े हैडिंग के लिए निम्न से HTML टैग चुनें।

(A) <6>
(B) <HI>
(C) <HEAD>
(D) <H 10 >

SQL में इस्तेमाल होने वाली की ………………. होती है।

(A) पाँच
(B) दो
(C) चार
(D) तीन

…………. दूर-दराज के कम्प्यूटर्स के मध्य संचार प्रदान करने का आसान तरीका है।

(A) मोडेम
(B) रूटर
(C) एडाप्टर
(D) ईथरनेट

हर डिजाइन टेम्प्लेट के साथ ………… होती है।

(A) कलर स्कीम
(B) डिजाइन स्कीम
(C) ले-आऊट स्कीम
(D) बैकग्राऊंड स्कीम

ऑक्टल नंबर का बेस …….. होता है।

(A) 8
(B) 16
(C) 10
(D) 12

COPYCON कमांड में CON …….. दर्शाता है।

(A) Connection
(B) Control
(C) Console
(D) Filename

वर्कशीट की सुरक्षा के लिये पासवर्ड ……… करेक्टर का हो सकता है।

(A) 266
(B) 267
(C) 255
(D) 256

कम्प्यूटर के जनक कौन माने जाते हैं ?

(A) जॉन नेपियर
(B) ब्लेज पास्कल
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) हरमन होलिरेथ

पहले से तैयार की गई …………… स्लाइड के बैकग्राऊंड को बदल देती है।

(A) स्लाइड कलर स्कीम
(B) टेम्प्लेट
(C) स्लाइड ले-आऊट
(D) एप्लाई डिजाइन

सिग्नल की ताकत बढ़ाने के लिए कौन सा यंत्र प्रयोग होता है।

(A) सर्वर
(B) ब्राऊजर
(C) रिपीटर
(D) मॉडेम

………….. ……….. E-Mail के लिए आवश्यक टूल है।

(A) IETE
(B) APRANET
(C) POP
(D) MINE

इन्टरप्रेटर के साथ कौन-सी भाषा का इस्तेमाल होता है ?

(A) PASCAL
(B) BASIC
(C) COBOL
(D) मशीन लैंग्वेज

एक्सेल में डिफॉल्ट हैडर क्या होगा?

(A) शीट का नाम
(B) पेज
(C) पेज नम्बर
(D) वर्कशीट

वर्तमान टाइम सैट करने के लिए …………… बटन दबाएँ।

(A) F3 Period
(B) F1 Period
(C) F2 Period
(D) F2 Date

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!