Skip to content
Home » Reasoning Most Expected Question Free Online Test

Reasoning Most Expected Question Free Online Test

Reasoning Most Expected Previous Year Question :- आज के इस Test में रीजनिंग विषय से सम्बंधित प्रश्नो का क्विज टेस्ट करेंगे। जैसा कि आपको पता है कि परीक्षा के अंदर रीजनिंग के बहुत से प्रश्न पूछे जाते है। कुछ प्रश्न easy होते है तो कुछ प्रश्न हार्ड होते है। आज हम अभी तक पूछे गए सभी रीजनिंग के प्रश्न इस टेस्ट के माध्यम से करने वाले है। यदि आपको Test पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें।

1➤ यदि 22 दिन पहले मोहिनी सिनेमा देखने गई और वह केवल रविवार को सिनेमा देखती है आज सप्ताह का कौन सा दिन है ?

2➤ यदि ‘+’ का अर्थ है गुणा, ‘×’ से अभिप्राय भाग देने का है, ‘-‘ का अर्थ है जोड़ना और ‘ ÷ ‘ से अभिप्राय घटाने का हो, तो निम्नांकित समीकरण से क्या उत्तर आएगा ? 20 – 8 × 4 ÷ 3 + 2 = ?

3➤ श्रृंखला को पूरा करें। 5, 2, 7, 9, 16, 25, ?

4➤ 4,10, 22, 46, 96,190, 382,

5➤ मोतियाबिंद : आंख :: निमोनिया : ?

6➤ छः लड़किया एक वृताकार घेरे में केन्द्र की ओर मुंह करके खड़ी है। पिंकी के बाईं ओर रीना है। रीना और शिवानी के मध्य में भाना है। हिमांशी, पिंकी और निम्मी के बीच में है। शिवानी के बाएँ ओर कौन है ?

7➤ किसी वर्ष के कौन-से दो महीने समान होते हैं?

8➤ एक पुरुष की फोटो की ओर संकेत करते हुए एक महिला ने कहा, ”इसके भाई के पिता मेरे दादा का इकलौता बेटा है।” वह महिला फोटो में पुरुष से किस प्रकार सम्बन्धित है?

9➤ 1945 के लिए वही कैलेण्डर होगा, जो वर्ष Y के लिए था। Y का मान है–

10➤ यदि ‘–’ का अर्थ है ‘÷’, ‘+’ का अर्थ है ‘×’, ‘÷’ का अर्थ है ‘–’ और ‘×’ का अर्थ है ‘+’, तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है?

11➤ एक घड़ी 12 बार बजने में 33 सेकण्ड का समय लेती है। बताइए 7 बार बजने में में कितना समय लेगी?

12➤ यदि मोहन अपने घर से उगते हुए सूर्य को मंदिर के पीछे से, और डूबते हुए सूर्य को रेलवे स्टेशन के पीछे से देखता है, तो, रेलवे स्टेशन से मंदिर किस दिशा में है |

13➤ चार लड़कियां फोटो खिंचवाने एक बैंच पर बैठी है सीमा रानी के बाईं ओर है। मैरी रानी के दाई ओर है | रीता, रानी और मैरी के बीच में है। फोटो में बाईं ओर से दूसरे नम्बर पर कौन होगा

14➤ यदि एक देश ने अपना विजय दिवस मंगलवार 5 जनवरी 2021 को मनाया तो वे अपना विजय दिवस उसी दिन कब बनाएगा ?

15➤ लड़कों की एक कतार में अनिल बाई तरफ से 15 तथा विकास दाएं तरफ से सातवें स्थान पर है जब दोनों अपना स्थान बदल लेते हैं तो विकास का दाएं से 15 वा स्थान हो जाता है, बताइए किस कतार में कुल कितने लड़के हैं |

16➤ श्रृंखला में लापता शब्द का पता लगाएं 1, 6, 15, ? , 45, 66, 91

17➤ एक आदमी की ओर इशारा करते हुए, एक महिला ने कहा, “उसकी माँ मेरी माँ की एकमात्र बेटी है।” स्त्री पुरुष से कैसे संबंधित है?

18➤ संगीता अपने चाचा के घर से उत्तर-पश्चिम दिशा में 45 मीटर जाती है | वह अपनी सहेली से मिलती है और दक्षिण-पश्चिम दिशा में 45 मीटर जाती है | फिर वह दक्षिण-पूर्व में 45 मीटर जाती है | और बाएं मुड़ कर चाचा के घर की तरफ चलती है अब वह किस दिशा में जा रही है |

19➤ दो महिला और दो पुरूष “ब्रीज” ; ताश का एक खेल खेल रहे है। ये सभी एक टेबुल के चारों ओर उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम दिशा में बैठे हैं। कोई भी महिला का मुँह ‘पूरब’ की ओर नहीं है। एक-दूसरे के विपरीत ओर जो भी व्यक्ति बैठे हैं, वे समान लिंग के नहीं है। एक पुरूष का मुँह दक्षिण की ओर है। बताएँ कि महिलाओं का मुँह किस दिशा की ओर है?

20➤ यदि MODERN और ORTHODOXY शब्दो को क्रमशः YOUNGS और OGBAOUOML कोड में लिखा जाता है , तो METHOD को किस कोड में लिखेंगे ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!