दीपक गुप्ता , दिल्ली
SSC GD Constable परीक्षा 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जा रहे है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए .25 अंक काट लिए जाएंगे.
■ कुल प्रश्न : 100
■ गलत उत्तर : .25 नंबर काटे जाएंगे
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक चलेगी। इस पोस्ट के अंदर हम कैंडिडेट के मेमोरी बेस्ड क्वेश्चन सामान्य जागरूकता (GA), सामान्य ज्ञान (GK)और करंट अफेयर्स की जानकारी दे रहे हैं. ये प्रश्न SSC GD ऑनलाईन परीक्षा में पुनम चौधरी ने हमे बातचीत में बताया ।
#Some Important Question Set
सुदूर गांवों को सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए किस राज्य ने ‘प्रशासन गांव के संग’ अभियान शुरू किया है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
किस जीवन बीमा कंपनी ने ”सरल बचत बीमा योजना” शुरू की है?
(a) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
(b) इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
(c) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस
(d) एचडीएफसी लाइफ इंशोरेंस
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) पेनपा त्सेरिंग
(b) टी वी नरेंद्रन
(c) उज्ज्वला सिंघानिया
(d) सहदेव यादव
उस व्यक्ति का नाम बताइए जिसे राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
(a) पवन कुमार गोयनका
(b) अमित रस्तोगी
(c) प्रतिवा महापात्र
(d) एम वेणुगोपाल
यदि किसी संख्या के 4/9 के एक तिहाई का 3/7 भाग 12 हो , तो वह संख्या क्या है ?
(a)126
(b)252
(c)158
(d)189
हरियाणा पुलिस ने पुलिस कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता और जबाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कौन सी योजना शुरू की हुई है?
A) हम आपके साथ है
B) नॉ योर केस
C) आपके साथ
D) पुलिस अट योर डोर
नलिन का पर्यायवाची क्या होता है?
(A) कमल
(B) पत्ता
(C) गेँहू
(D) पक्षी
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है?
(A) डाईनेमो द्वारा
(B) ट्रांसफॉर्मर द्वारा
(C) दिष्टकारी द्वारा
(D) दोलक द्वारा
मीरा सेठ समिति का सम्बन्ध किससे है ?
(a) हथकरघे के विकास से
(b) रोजगार में लिंग भेद से
(c) बाल श्रम की समाप्ति से
(d) कार्यरत महिलाओं के कल्याण से
‘दिव्यांग सारथी’ क्या है?
(a) वेब पोर्टल
(b) मोबाइल ऐप्लिकेशन
(c) कल्याण योजना
(d) इनमें से कोई नहीं
हार्डवुड लकड़ी अधिकतर किस प्रकार के वनों में पायी जाती है?
(A) भू-मध्य रेखीय क्षेत्रों के सदाबहार वन
(B) शंकुधारी वन
(C) टैगा
(D) समशीतोष्ण वन
भारत में “राष्ट्रीय एकता दिवस” कब मनाया जाता है?
(a) 15 अगस्त
(b) 25 दिसम्बर
(c) 31 अक्टूबर
(d) 26 जनवरी
रामविलास पासवान के नवगठित राजनीतिक दल का क्या नाम है ?
(A) भारतीय किसान पार्टी
(B) भारतीय किसान कामगार
(C) भारतीय जनता पार्टी
(D) लोक जनशक्ति
क्षेत्रीय परिषदों का सृजन हुआ है ?
(A) संविधान द्वारा
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
(C) सरकारी संकल्प द्वारा
(D) संसदीय कानून द्वारा
पश्चिम बंगाल में धान की खेती किस खेती का अच्छा उदाहरण है ?
(a) झूम खेती
(b) मिश्रित खेती
(c) व्यावसायिक खेती
(d) जीविका की खेती
ये भी पढ़े : :
■ आखिरकार ऊँट जिंदा साँप क्यो खाते है ?
Pingback: भरपूर ऑक्सीजन एवं भोजन मिलने के बाद भी बुढापा क्यो आता है। - RapidPractise