Skip to content
Home » SSC MTS : परीक्षा देने से पहले ये इन प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट अवश्य देवे

SSC MTS : परीक्षा देने से पहले ये इन प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट अवश्य देवे

SSC MTS & DELHI POLICE Mock Test 2023 : आप सभी के लिए मॉडल टेस्ट पेपर आज से शुरू कर दिया गया हैं। आप सभी को ध्यानपूर्वक हर प्रश्न को हल करना है। यदि आप रोजना Test देते है तो आप भी MTS & DELHI POLICE  की परीक्षा को क्रैक कर सकते है। हजारों विद्यार्थियों ने अपने सरकारी नौकरी के सपने को साकार किया है हमारे साथ मिलकर अब बारी आपकी हैं। यदि आप टेस्ट अच्छा लगता है तो आप कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य देवे साथ ही साथ अपने दोस्तो को अवश्य शेयर करें। Mock Test आपको पूरा देना है। जिससे आपकी प्रैक्टिस और भी बेहतर बनी रहे। एग्जाम में स्कोर करने के लिए हमे सबसे ज्यादा हमें प्रैक्टिस करनी होगी जिससे हमारी तैयारी और भी मजबूत हो सकें। सभी Mock Test में सभी महत्वपूर्ण सवालों को शामिल किया जा रहा है। जिनको आप अपनी Notebook में Note भी कर सकते है। यदि आपको सवाल अच्छे लग रहे है तो कॉमेंट बॉक्स में हमे अवश्य बताए।

1➤ रानाप्पा नृत्य – राज्य से है :

2➤ सुगम कर से संबंधित है।

3➤ मुगल साम्राज्य के दौरान जजिया कर लगाया जाता था :

4➤ 64 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में मनोज का स्थान ऊपर से 19 वा है, तो नीचे से उसका स्थान क्या होगा |

5➤ एक घड़ी अर्धरात्रि के बाद पहले घंटे 5 मिनट सुस्त हो जाती है | दूसरे घंटे के अंत में 10 मिनट तथा तीसरे घंटे के अंत में 15 मिनट और आगे भी इसी प्रकार सुस्त हो जाती है | 6:00 घंटे घड़ी में क्या समय दिखाई देगा ?

6➤ उन सही प्रतीकों के समूह को चुनिये जो दिये गये समीकरण में सही बैठे ? 5 _ 3 _ 8 _ 4 _ 2 = 21

7➤ छः मित्र नरेन्द्र, संतोष, राजेश, बदन, सत्येन्द्र तथा शिवसिंह दो पंक्तियों में प्रत्येक में तीन-तीन करके आमने-सामने मुँह किये बैठे हैं। संतोष किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है। बदन की स्थिति सत्येन्द्र के बाईं ओर दूसरी है। नरेन्द्र की स्थिति संतोष के पड़ोस में तथा बदन के विकर्णवत है। राजेश की स्थिति सत्येन्द्र के पड़ोस में है। इस सूचना के आधर पर बताइए कि राजेश के सामने कौन बैठा है।

8➤ कुलिक पक्षी अभ्यारण्य …….में स्थित है

9➤ एक पंक्ति में छह अन्नदाताओं का समूह पाया गया है

10➤ भारत में उपनिवेश-विरोधी आन्दोलन के बढ़ने का परिणाम था :

11➤ सविता ने एक लड़के का यह कहकर परिचय कराया की वह मेरे मामा के पिता की इकलौती पुत्री का पुत्र है। लड़का सविता का क्या लगता है?

12➤ एक व्यक्ति उत्तर की ओर मुंह करके खड़ा हैl वह 5 बार दाहिने, चार बार बाय दिशा, तथा दो बार दाहिने दिशा में में मुड़ता हैl अभी उस व्यक्ति का मुंह किस ओर हैl

13➤ पाँच व्यक्ति केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृत्ताकार घेरा में बैठकर ताश खेल रहे है। ‘मुकुन्द’, राजेश के बाईं ओर है। ‘विजय’ अनिल के दाईं ओर एवं अनिल और नागेश के बीच में है। बताएँ कि नागेश के दाईं ओर कौन है?

14➤ देश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?

15➤ देश के उन भागों में जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 200 सेमी. से अधिक तथा वार्षिक औसत तापमान 24°C के आसपास, वर्ष भर आर्द्रता 70%” तक रहती है, किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?

Tags:

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!