Skip to content
Home » जनवरी Current Affairs Notes In Hindi

जनवरी Current Affairs Notes In Hindi

■ लोकायुक्त विधेयक पारित करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बना

मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद को भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के दायरे में लाने वाला लोकायुक्त विधेयक महाराष्ट्र विधानसभा से 28 दिसंबर को पारित हुआ ।

■ अमित शाह ने BSF का “प्रहरी ऐप” लॉन्च किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BSF के कर्मचारियों और सैनिकों के लिए उनकी सुविधा के लिए प्रहरी ऐप लॉन्च किया है, जिसमें विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होगी ।

#BSF सीमा सुरक्षा बल
स्थापना 1965
मुख्यालय नई दिल्ली
महानिदेशक पंकज कुमार सिंह

■ ब्रह्मोस मिसाइल का सुखोई विमान से परीक्षण किया

हाल ही में भारतीय वायु सेना ने सुखोई-30  MKI विमान से ब्रह्मोस मिसाइल को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, जिसका लक्ष्य 400 किलोमीटर है ।

■ भारतीय सेना ने अहमदाबाद में 3-D प्रिंटेड यूनिट का उद्घाटन किया

हाल ही में भारतीय सेना ने अहमदाबाद कैंट में सैनिकों के लिए पहली 3डी यूनिट का उद्घाटन किया जो 2 मंजिला इमारत हैं और ग्रीन बिल्डिंग शर्तों को पूरा करते हैं ।

यह बिल्डिंग भूकंप के जोन 3 तक सह सकती हैं ।

■ ओडिशा के बरगढ़ में ‘धनु यात्रा’ शुरू हुई

दुनिया का सबसे बड़ा ओपन एयर थियेटर माना जाने वाला उड़ीसा के बरगढ़ धनु यात्रा की शुरुआत हुई ।
27 दिसंबर को यह उत्सव 2 वर्षों के अंतराल के बाद शुरू हुआ जिस की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने उड़ीसा वासियों को दी ।
धनु यात्रा उड़ीसा से जुड़ी हुई संस्कृति है ।

■ तमिलनाडु में नीलगिरी तहर संरक्षण परियोजना शुरू की

तमिलनाडु सरकार ने 2022 से 27 के तहत लगभग ₹25 करोड़ की परियोजना नीलगिरी के संरक्षण के लिए शुरू की ।

तहर, पश्चिम घाट में पाई जाने वाली प्रजाति है जो अभी लुप्त प्राय होने की श्रेणी में है ।

■ लक्ष्मी सिंह उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर बनी

हाल ही में 2000 बैच के IPS अधिकारी लक्ष्मी सिंह को गौतम बुध नगर की पुलिस कमिश्नर नियुक्त की जो कि उत्तर प्रदेश में पहली महिला पुलिस कमिश्नर हैं ।

■ ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर पेले का निधन

तीन बार विश्वकप विजेता टीम के हिस्सा रहे ब्राजील के पूर्व प्रसिद्ध फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।

1958, 1962 और 1970 के विश्वकप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं ।

⭕️ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव बने अंतरिम CVC


मौजूदा सतर्कता आयुक्त सुरेश N. पटेल के रिटायर होने के बाद नए अंतरिम सतर्कता आयुक्त प्रवीन कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया ।

केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central vigilance commission) में 3 सदस्य होते हैं इनका कार्यकाल 4 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष होता है ।
CVC की स्थापना 1964 में हुई थी ।

⭕️ अश्विनी वैष्णव ने स्टे सेफ ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किया

केंद्रीय संचार प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 28 दिसंबर को नई दिल्ली में स्टे सेफ ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत की ।

जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया, ऑनलाइन पेमेंट पर लोगों में जागरूकता को बढ़ाना ।
इसके अलावा अश्विनी वैष्णव ने G-20 डिजिटल इन्नोवेशन अलायंस (DIA) भी लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य G-20 देशों द्वारा विकसित किए गए स्टार्टअप्स के माध्यम से को और प्रभावशाली बनाना ।

⭕️ RTI जवाबदेही में तमिलनाडु सबसे खराब राज्य
हाल ही में तक नागरिक संगठन ने आरटीआई अधिनियम 2021 22 के तहत जवाबदेही रिपोर्ट कार्ड जारी किया जिसमें तमिलनाडु राज्य का प्रदर्शन सबसे खराब रहा ।

तमिलनाडु राज्य की निपटान दर 14% है । महाराष्ट्र 23 % जबकि बिहार सबसे शीर्ष पर हैं 67% निपटान दर के साथ में ।

⭕️ टाटा मोटर्स फोर्ड इंडिया के साणंद प्लांट का अधिग्रहण करेगी

टाटा मोटर्स 10 जनवरी से फोर्ड इंडिया के साणंद प्लांट (गुजरात) को 725.7 करोड़ में पूर्ण रूप से अधिग्रहण करेगी ।

इस प्लांट में टाटा इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का निर्माण करेगी ।

⭕️ नितिन गडकरी ने गोवा में केबल ब्रिज जुआरी पुल का उद्घाटन किया

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तरी और दक्षिणी गोवा को जुआरी नदी पर जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन किया ।

NH-66 पर 640 मीटर लंबाई यह पुल भारत का दूसरा सबसे लंबा केबल पुल हैं ।
#Note भारत का सबसे लंबा केबल पुल गुजरात के भरूच में नर्मदा नदी पर है ।
गडकरी ने PWD Goa App भी लॉन्च किया ।

⭕️ NDTV में अब अदानी का शेयर 56% हुआ

NDTV के संस्थापक रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के 32.26% शेयर में से 27.26% को अदानी समूह की RRPR को बेच दिया है ।

रॉयल दंपत्ति ने प्रत्येक शेयर ₹342.65 में बेचा जिसकी कुल कीमत 602.30 करोड़ रुपए हुई ।
अब इस अधिग्रहण के बाद एनडीटीवी में अदानी का कुल शेयर प्रतिशत 56.45% हो चुका है |
कुछ समय पहले रवीश कुमार ने भी एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया था ।

⭕️ BHIM App के 6 वर्ष पूरे हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2016 में NPCI द्वारा विकसित भीम ऐप लॉन्च किया था ।
BHIM का पूरा नाम है – Bharat interface for money.

⭕️ बेंजामिन नेतन्याहू इजराइल के छठी बार प्रधानमंत्री बने

हाल ही में बेंजामिन नेतन्याहू फिर से छठी बार इजराइल के प्रधानमंत्री बन चुके हैं ।

120 सांसदों वाले मैसेज में 63 सांसदों ने नेताओं का समर्थन किया है ।
73 वर्षीय नेतन्याहू सबसे पहले 1996 में इजरायल के प्रधानमंत्री बने थे ।

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!