Skip to content
Home » आखिर Cyber Law क्या होता है || क्या होते है क्रैकर !

आखिर Cyber Law क्या होता है || क्या होते है क्रैकर !

Cyber Law क्या है ? क्या है हैकर !

सन्दीप चौधरी , दिल्ली
साइबर लॉ – वह लॉ जो साइबर स्पेस को चलाने का काम करता है , साइबर लॉ कहलाता है। साइबर स्पेस में हम निम्नलिखित टर्न को शामिल कर सकते है।

■ कंप्यूटर का एक समूह
■ इंटरनेट
■ कंप्यूटर के नेटवर्क का एक समूह
■ कंप्यूटर के डाटा
■ कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर का समूह

भारतीय साइबरा सूचना तकनीकी अधिनियम 2000 के तहत कुछ टाटा तथा नेटवर्क को ऑपरेट के नियम दिए गए हैं जिनमें से कुछ इस तरीके से बताए गए हैं।

★ अधिनियम के तहत सब्सक्राइबर को अपने इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड में डिजिटल सिगनेचर Affix कर सकता है। कोई व्यक्ति Pubic key के द्वारा रिकॉर्ड एक्सेस कर सकता है।

★ Regulation तथा प्रमाणित अधिकारिता को बढ़ावा दिया गया है कि Certifying ऑथोरिटी इलेक्ट्रॉनिक सम्बंधित Supervision करेगी।

★ यह कानून साइबर रेगुलेशन Advisory Commitee की अवधारणा प्रदान करता है।

Cyber Law से क्या लाभ है :

1) IT Act 2000 लोगो को खरीददारी व लेंन ल
देन में भयरहित वातावरण प्रदान करता है।

2) यह ई – कॉमर्स व E MAIL को कानूनी तरीका प्रदान करता है।

3) डिजिटल सिग्नेचर को वैधानिक रूप प्रदान करता है।

4) यह कानून कंपनी को बिजनेस में डिजिटल सिगनेचर प्रदान करने का प्रमाणित अधिकार प्रदान करता है।

5) User के कंप्यूटर डाटा को सुरक्षा प्रदान करता है।

आखिर क्या है हैकर , क्रैकर :

कंप्यूटर नेटवर्क क्षेत्र में डेटा की सुरक्षा एक रिसर्च का क्षेत्र रहा है ।डाटा सिक्योरिटी को बनाए रखने के लिए कई प्रकार की तकनीक उपयोग किए जाते हैं।

हैकर एक एक्सपर्ट कंप्यूटर प्रोग्रामर या हार्डवेयर एक्सपर्ट होता है। जो किसी भी नेटवर्क तथा कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा को तोड़ता है।

Computer Hacker Ethics सीमा में रहकर किसी नेटवर्क के सिक्योरिटी तोड़कर उसे अधिक Secure बनाने में प्रयास करते हैं। परंतु यदि हैकर किसी नेटवर्क की सिक्योरिटी को तोड़कर उसके डाटा का गलत उपयोग करता है यह उसका गलत फायदा उठाता है या फिर उसके डाटा को नुकसान पहुंचाता है तो उसे हम आसान भाषा में क्रैकर के नाम से जानते है। क्रैकिंग भी एक अपराध ही माना जाता है।

क्रैकर कैसे कार्य करते है ?

■ किसी व्यकित का पासवर्ड चुराना ।
■ किसी व्यक्ति के Mail को पढ़ना , मॉनिटर करना तथा Mailbox को चुराना।
■ उच्च लेवल पर यह डाटा को चुराने या नुकसान पहुचाने की कोशिश भी करते है।

यह भी पढ़े : : 

हमे चुनाव की जरूरत क्यो होती है ?

1 thought on “आखिर Cyber Law क्या होता है || क्या होते है क्रैकर !”

  1. Pingback: Latest Daily Current Affairs Quiz - RapidPractise

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!