Skip to content
Home » टोपी के ऊपर वाले बटन को क्या कहा जाता है ?

टोपी के ऊपर वाले बटन को क्या कहा जाता है ?

टोपी के ऊपर वाले बटन को क्या कहा जाता है ?

मैच खेलते समय या फिर फैशन के लिए आजकल हर व्यकित कैप पहनता है। वैसे तो आजकल ये फैशन बन गया है । आप सबको पता होगा Cap , Hat में अंतर होता है । आमतौर पर गाँव वाली भाषा मे Cap को टोपी कहा जाता है। टोपी तो कहते है लेकिन है हम अभी Cap की ही बात कर रहे है। Cap की सिलाई का एक अलग पैटर्न होता है सबसे निराली हमे नजर आती है। आपने देखा होगा जब आप Cap खरीदने जाते है या फिर आप Cap पहनते है तो आपने उसके ऊपर लगा हुआ बटन देखा होगा। आज की इस पोस्ट में हम इसी बटन की बात करने जा रहे है। आखिर ऐप के ऊपर लगा हुआ जो बटन होता है वह कंपनी क्यों लगाती है इस बटन का महत्व क्या होता है , क्या काम करता है यह बटन आज इसके बारे में हमारी पोस्ट के अंदर बात करेंगे।

Cap की सबसे खास बात उसकी अपनी एक सिलाई ही होती है। Cap को सिलने का अपना एक निराला , सुंदर तरीका होता है। उसके सर पर जहाँ सभी त्रिकोणीय टुकड़े आपस मे आकर मिलते है। उसी जगह उस सुंदर सिलाई को आपस मे लॉक करने के लिए उस जगह पर एक Cap बटन लगाया जाता है। आपको जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि इस लगे हुए इस बटन का भी अपना एक नाम होता है। इस बटन को अंग्रेजी भाषा मे squatcho कहा जाता है।

■ टोपी की सबसे खास बातें
कैप की सबसे खास बात तो ये होती है कि इसको किसी भी व्यक्ति के सर पर एडजस्ट किया जा सकता है। चाहे वह बड़े आकार के सिर वाले व्यक्ति हो या फिर छोटे आकार वाले सर दोनो के लिए बहुत उपयोगी होती है । लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस Cap का जो अविष्कार खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर किया गया था। ये Cap चोट से बचने के लिए भी आप पहन सकते है।


■ खिलाड़ियों को HAT पहनने में क्यों परेशानी होती है।

यदि आप मैच देखते हो तो आपने कपिल देव को देखा हो , जब दौर था तब चारो और छज्जा वाले Hat को उतार दिया था। पहले कुछ खिलाड़ी धूप से बचने के लिए इसको पहना करते थे। लेकिन बाद में उन्होंने भी गोल छज्जे को बिल्कुल लचीला बना लिया था। ताकि ये हवा के कारण कही उड़कर न चली जाए।

■ CAP फैशन में कैसे लगती है।

हांजी आपने बिल्कुल देखा होगा कई लोगो के सर पर टोपी बहुत अच्छी लगती है। CAP पहनने में फैशन एवं स्मार्ट भी होती है। इसकी एक सबसे खास बात तो ये होती है कि इसको आप पगड़ी की तरह पहन कर आप बहुत तेज से दौड़ सकते है साथ मे आप अच्छे से खेल भी सकते है। जब आप बाइक चलाते है तो बाइक चलाते समय भी ये हवा में नही उड़ती।

Tags:

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!