Skip to content
Home » सत्य फल ( True Fruits ) किसको कहा जाता है ?

सत्य फल ( True Fruits ) किसको कहा जाता है ?

सत्य फल ( True Fruits ) किसको कहा जाता है ?

भावना शर्मा , जयपुर CEO
सबसे पहले हम बात कर लेते हैं वैसे तो आपने टाइटल में बिल्कुल देखा होगा कि हमने सत्य फल के बारे में बात की लेकिन सर्वप्रथम हम सत्य फल के बारे में बात करें।

◆ पके हुए अंडाशय को आम भाषा में फल कहा जाता है जिसमे बीज बनते हैं।

◆ निषेचन के बाद अंडाशय में विकसित जो गद्देदार मर्दोतक तक विभिन्न अम्ल , शर्करा तथा अन्य उपयोगी पदार्थों से भर जाता है । साथ ही अंडाशय भित्ति , फलभित्ति का रूप धारण कर लेती है।

फलभित्ति के प्रकार :
© Epicarp : यह बाहरी स्तर पर।
© Mesocarp : मध्य स्तर पर।
© Endocarp : सबसे अंदर के स्तर पर।

फलों के प्रकार :
सत्य फल :– जब फल बनने में सिर्फ पुष्प का अंडाशय से ही भाग लेता है तो हम वैसे फल को आम भाषा में सत्य फल कहते हैं। उदाहरण के तौर पर हम सत्य फल में अमरुद एवं आम का उदाहरण ले सकते हैं।

कूट फल :- कूट फल में जब फल बनने में पुष्प के अन्य भाग भी जैसे पुष्पासन बाह्य दलपुंज आदि भी भाग लेते हैं।

सरस् :- ये अंडाशय से विकसित होते है ?

(1) अस्टिफल : इनकी बाह्य फलभित्ति पतली एवं मध्य फलभित्ति गूदेदार होती है। जैसे नारियल , आम , सुपारी ।

(2) बेरी :- इसकी बाह्य फ्लभित्ति पतली एवं मध्य फलभित्ति गूदेदार होती है साथ मे अन्त फलभित्ति पतली होती है । जैसे : मटर , अंगूर , अमरूद , बैगन आदि ।

(3) पेपो : इसकी कोई भी भित्ति कठोर नही होती है। उदाहरण के तौर पर खीरा, ककड़ी , लौकी और तरबूज।

सामान्य प्रश्न :

1. बीजो का अंकुरण कितने प्रकार से होता है ?

(A) दो

(B) चार

(C) आठ

(D) तीन

उत्तर : D


2. फलों का प्रकीर्णन कितने प्रकार से होता है ?

(A) पाँच

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर : D


3. निषेचन की सर्वप्रथम खोज किस वर्ष हुई थी ?

(A) 1884

(B) 1877

(C) 1889

(D) 1885

उत्तर : A


4. निलंम्बक में कितनी कोशिकाओं की एक पंक्ति होती है ?

(A) 4 से 5

(B) 6 से 12

(C) 5 से 10

(D) 10 से 17

उत्तर : C


5. शहद में जल कितने प्रतिशत मात्रा में पाया जाता है ?

(A) 17 %

(B) 18 %

(C) 22 %

(D) 18 %

उत्तर :- A


6. निम्नलिखित में से लैटेराइट मिट्टी कहाँ पायी जाती है ?

(a) तमिलनाडु

(b) कर्नाटक

(c) ओडिशा

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर : D


7. कपास की काली मिट्टी को साधारण भाषा मे क्या कहा जाता है ?

(a) उपजाऊ मिट्टी

(b) रेगुर मिट्टी

(c) पीओ मिट्टी

(d) क्ले मिट्टी

उत्तर : B


8. काली मिट्टी के लिए सर्वाधिक उपयुक्त नकदी फसल कौन-सी है?

(a) कपास

(b) संतरा

(c) ग्वार

(d) बाजरा

उत्तर : A


9. रबर की खेती के लिए आवश्यक तापमान क्या है ?

(a) 28°C

(b) 60°C

(c) 35°C

(d) 25°C

उत्तर : C


10. भारत में ईख कितने महीने में परिपक्व होता है?

(a) 8

(b) 7

(c) 9

(d) 12

उत्तर : D

अधिक जानें : 

आखिर क्यों होते है एक साथ जुड़वा बच्चें !


 

1 thought on “सत्य फल ( True Fruits ) किसको कहा जाता है ?”

  1. Pingback: अचानक छींक आने से हमारी आंखें बंद क्यो हो जाती है ? - RapidPractise

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!