Skip to content
Home » भारत के किस जगह पर अंडा देने वाला पत्थर स्थित है ?

भारत के किस जगह पर अंडा देने वाला पत्थर स्थित है ?

भारत के किस जगह पर अंडा देने वाला पत्थर स्थित है ?

पृथ्वी पर पक्षियों के बाद ऐसे जीव भी होते है जो अंडे देते है। अंडे देने के कुछ समय बाद उन पक्षियों के अंडों से उनके जैसे ही दिखने वाले जीव अंडों से बाहर निकलते है। अब पक्षी हो या फिर अन्य उनका जैसा कोई अन्य प्रजाति का जीव अंडे देने वाला जो प्रत्येक प्राणी होता है वो हमेशा जीवित रहता है। अब आप सभी साथी जानकर हैरान होंगे कि एक पत्थर भी अंडे देता है। हांजी बिल्कुल आज की पोस्ट में इसी बात के बारे में जानने का काम करेंगे। जिस अंडे देने वाले पत्थर की बात कर रहे है ये कई सालों , वर्षों से अंडे देता आ रहा है। अब चलिए पोस्ट के पहले क्रम के ऊपर जाने की कैसे अंडे देता है ये पत्थर।

■ पत्थर की चौड़ाई , ऊंचाई
हम जिस अंडे देने वाले पत्थर की बात कर रहे है इस अंडे देने वाले पत्थर की ऊँचाई 20 मीटर एवं इसकी चैड़ाई 6 मीटर है। अब इस पत्थर के नामकरण की बात करे कि इस पत्थर को वहाँ के आमलोग क्या कहकर पुकारते है या फिर किस नाम से इसको जाना जाता है तो इस अंडे देने वाले पत्थर को चन दन या चट्टान के नाम से जाना जाता है। ये अंडे देने वाला पत्थर चीन के दक्षिण – पश्चिमी भाग के गिझोउ प्रांत के अंदर है। मेरा मतलब यह है की ये अंडे देने वाला पत्थर यहाँ पाया जाता है और इस पत्थर को चन दन के नाम से जाना जाता है। इस अद्भुत पत्थर के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि ये अंडे देने वाला पत्थर 600 मिलियन करोड़ साल पुराना पत्थर है। साथ ही उनका ये कहना है कि इस पत्थर पर कुछ अन्य तत्व भी पाए जाते है , लेकिन इस पत्थर के बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि ये जो पत्थर है ये पृथ्वी का भाग नही है। इनमे से कुछ वैज्ञानिकों का ये कहना है कि ये किसी अन्य ग्रह से टूट कर यहाँ गिर गया है ।

■ पत्थर से क्या निकलता है ?
यहाँ के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पत्थर के अंदर से हर 30 साल में अंडे बाहर निकलते है। इनकी आकृति बिल्कुल अंडे जैसी गोल एवं चिकनी होती है। यदि हम यहॉं के आस पास के लोगो की बात करे तो यहाँ के लोगो के घरों में आपको हजारों अंडे देखने को मिलेंगे । यहाँ के रहने वाले आस पास के लोग जब भी इस पत्थर से अंडे निकलते है यहाँ के लोग इन अंडों को उठाकर अपने घरों में रख लेते है। यहाँ के रहने वाले लोग इन पत्थरों के अंडों को अपने घरों में साज सज्जा के रूप में प्रयोग करते है , लेकिन वैज्ञानिक आज तक भी इस बात का पता नही लगा पाए है कि आखिर इस पत्थर में अंडे निकलते कैसे है।

वैसे भी आश्चर्य की बात है कि पत्थरो में से भी अंडे निकल रहे है। वैसे तो हमने पक्षियों के अंडे निकलते , या फिर मुर्गियों के अंडे निकलते देखे होंगे। लेकिन हाँ ये सच है कि इन चन दन के पत्थरों में से भी अंडे निकलते है।

अन्य पढ़े : 

■ साँप किस द्रव्य के कारण अपनी केंचुली उतारता है ?

1 thought on “भारत के किस जगह पर अंडा देने वाला पत्थर स्थित है ?”

  1. Pingback: स्पर्म को महिलाओं का शरीर कैसे स्वीकार करता है ? - RapidPractise

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!