Skip to content
Home » Daily Static Gk Quiz For Ssc Exams

Daily Static Gk Quiz For Ssc Exams

1. दुनिया का पहला तैरता हुआ सीएनजी पंप स्टेशन कहाँ बना ?
उत्तर :- वाराणसी

2. देश की पहली पेपरलेस कोर्ट कौन बनी ?
उत्तर :- केरल हाईकोर्ट

3.देश का तीसरा फ़ूड प्रोसेसिंग विश्व विद्यालय कहाँ खुलेगा ?
उत्तर :- बिहार

नोट :- इससे पहले ऐसे विश्व विद्यालय हरियाणा के सोनीपत और तमिलनाडु के तंजावुर में खोले गए थे।

4. बारबाडोस में भारत के नए उच्चायुक्त कौन नियुक्त किये गए ?
उत्तर :- एस बालचंद्रन

5. जिनेवा में होनेवाले संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सम्मेलन के लिए स्थायी प्रतिनिधि किन्हें नियुक्त किया गया ? उत्तर :- अनुपम रे

6. ब्रिटेन के प्रतिष्ठित सम्मान नाइटहुड और डेमहुड से सम्मानित होने वाले पहले मैरिड कपल कौन बने ?
उत्तर :- जेसन और लारा (ओलंपिक साइकिलिंग चैंपियन)

7. 1 जनवरी 2022 को किसने अपना 64 वां स्थापना दिवस मनाया ?
उत्तर :- DRDO

ध्यान दे :– DRDO के अध्यक्ष सतीश रेड्डी हैं।

8. अब तक भारत में कितनी जनगणना हो चुकी है ?
उत्तर :- 15

9. पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने किसे पर्सन ऑफ़ द ईयर 2021 चुना ?
उत्तर :- आलिया भट्ट

10. The Kashmir Conundrum: The Quest for Peace in a Troubled Land पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर :- निर्मल चंद विज

1. राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (National Tourism Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 25 जनवरी

ध्यान दे :-

◆ वर्ष 1948 से भारत में पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत हो गई थी। इस वर्ष यह दिवस ‘Rural And Community Centric Tourism’ थीम के साथ मनाया गया।
◆ यह दिवस देश की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया है।
◆ विश्व स्तर पर पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है। 

2. हाल ही में गुडडॉट कम्पनी ने किस एथलीट को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
उत्तर – नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)

ध्यान दे :-
◆ ‘गुडडॉट (GoodDot)’ कंपनी इस सहयोग के माध्यम से प्लांट-आधारित मीट की नई श्रेणी के बारे में जागरूकता पैदा करेगी।
◆ यह कंपनी प्लांट आधारित मटन, चिकन और अंडे के विकल्प प्रदान करती है। इसके प्रोडक्ट कनाडा, सिंगापुर, नेपाल, दुबई, दक्षिण अफ्रीका, मॉरीशस और ओमान जैसे देशों तक बेचे जाते हैं।
◆ प्लांट मीट पूरी तरह से शाकाहारी होता है और इसे बनाने के लिए पौधों का ही इस्तेमाल किया जाता है।

3. किस स्वीडिश कम्पनी ने भारतीय सशस्त्र बल हेतु एंटी-आर्मर हथियार की आपूर्ति के लिए समझौता किया है?
उत्तर – साब बोफोर्स डायनेमिक्स

ध्यान दे :-

◆ एक प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम के माध्यम से स्वीडिश रक्षा कंपनी ‘साब बोफोर्स डायनेमिक्स’ को भारतीय सशस्त्र बल द्वारा एकल-शॉट एंटी-आर्मर हथियार (Single-Shot Anti-Armour Weapon) की आपूर्ति के लिए चुना गया।
◆ भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना द्वारा एकल-शॉट एंटी-आर्मर हथियार ‘AT4’ का उपयोग किया जाएगा।
◆ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा साब की कार्ल-गुस्ताफ प्रणाली (Carl-Gustaf System) पहले से उपयोग में ली जा रही है।

4. किस भारतीय खिलाड़ी को ICC Award- 2021 के लिए चुना गया?
उत्तर – स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

◆ हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ष 2021 के लिए ICC पुरस्कारों के 17वें संस्करण के विजेताओं की घोषणा की है।
◆ भारत की स्मृति मंधाना को आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Rachael Heyhoe Flint Trophy) के लिए चुना गया है।
◆ 2021 के सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर की रेस में इंग्लैंड की क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट और नताली स्काइवर तथा आयरलैंड की गैबी लुइस भी शामिल थी। इन्हें पीछे छोड़ कर भारतीय स्टार ने यह ख़िताब अपने नाम किया।

5. 20वें ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे मिला?
उत्तर – कूझंगल

ध्यान दे :-

◆ पी.एस. विनोथराज (P.S. Vinothraj) द्वारा निर्देशित फिल्म ने एशियाई फिल्म प्रतियोगिता खंड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। 
◆ यह पुरस्कार बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री हसन महमूद (Hasan Mahmud) ने आयोजित समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदान किए।

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!