Skip to content
Home » RRB NTPC CBT 2 GK PRACTICE SET QUIZ

RRB NTPC CBT 2 GK PRACTICE SET QUIZ

RRB NTPC CBT 2 General Knowledge Practice Set – 45 : भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा हाल ही में दी गई जानकारी के मुताबिक RRB NTPC CBT 2 की परीक्षा का आयोजन 09 और 10 मई को होना सुनिश्चित किया गया है।

किसी भी Exam को Crack करने के लिए उसकी ऑनलाइन प्रैक्टिस करना अतिआवश्यक है। बिना प्रैक्टिस के हम किसी भी Exam नही कर पाते है। हम रोज आपको बेहतरीन प्रश्नो का Online Test उपलब्ध करवा रहे है। आप सभी मन से Online Test में हिस्सा लेवे साथ ही साथ आप पुरुस्कार भी जीते। 

⌲ इस टेस्ट का उद्देश्य सिर्फ छात्रों को जाँचना है । इस टेस्ट को देने के लिये आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा यह पूर्ण रूप से मुफ्त है

1➤ “दि विंग्स ऑफ फॉयर-एक आत्मकथा” के लेखक कौन हैं ?

2➤ “द टेस्ट ऑफ माई लाइफ” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

3➤ इनमें से कौन सार्क का सदस्य नहीं है?

4➤ निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक अतीक राहिमी ने लिखी है?

5➤ निम्न में से कौन-सा पुस्तक कमला दास ने लिखी है?

6➤ आनन्दमठ के लेखक हैं

7➤ निम्नलिखित में से कौन हिंद महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ (IORA) का सदस्य नहीं है?

8➤ खाद्य और कृषि संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

9➤ ग्लोबल कॉम्पटिटिवनेस रिपोर्ट” निम्नलिखित में किस संगठन द्वारा जारी की जाती है?

10➤ केरल की नाव दौड़ किस त्योहार की विशेषता है?

11➤ निम्नलिखित में से कौन अंतर्राष्ट्रीय विकास संगठन (IDA) का संचालन करता है?

12➤ बॉम्बायला देवी किस खेल से जुड़ी है?

13➤ 10 अप्रैल, 2017 को लोकसभा ने संविधान (123वें संशोधन) विधेयक, 2017 पारित किया। यह विधेयक ……. को संवैधानिक स्थिति देना चाहता है।

14➤ दिसम्बर 2017 में किस देश ने सूडान के साथ देश में एक आण्विक ऊर्जा संयंत्र के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है ?

15➤ निम्नलिखित में से कौन-से देश की मुद्रा ‘बिर्र’ है?

16➤ केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वच्छता रैंकिंग 2017 में किस विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान पर रखा गया है?

17➤ अगस्त 2017 में, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग कितने प्रतिशत विमुद्रिकृत मुद्रा केंद्रीय बैंकों में वापस आ गई?

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!