Skip to content
Home » GROUP D EXAM : पिछले वर्ष पूछे गए अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोतर सीरीज सेट

GROUP D EXAM : पिछले वर्ष पूछे गए अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोतर सीरीज सेट

1. कोंकण रेलवे जोड़ती है-
A) गोवा – मंगलूरु को
B) रोहा – मंगलूरु को
C) कन्याकुमारी – मुम्बई को
D) कन्याकुमारी – मंगलूरु को

उत्तर. – रोहा – मंगलूरु को

2. बजट 2017-18 में किस वर्ष गाँवों के 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है?
A) 2022
B) 2019
C) 2018
D) 2020

उत्तर. – 2018

3. कौन वैसा ही है, जैसे-बेसिक, पास्कल, फोरट्रान
A) कंप्यूटर
B) कोबोल
C) सीडी
D) हार्डडिस्क

उत्तर. – कोबोल

4. एक कॉलेज मे हुए चुनावों में एक उम्मीदवार को 62 मत प्राप्त हुए एवं उसे 144 मतो के अंतर से चुना गया। डाले गए मतों की कुल संख्या कितनी थी?
A) 1200
B) 600
C) 925
D) 800

उत्तर. – 600

5. एक परिवार में श्री प्रकाश के साथ उनकी पत्नी और उनके दो विवाहित भाई हैं जिनमे से एक के दो बच्चे हे और दूसरे के कोई संतान नहीं है। परिवार में कुल कितने सदस्य हैं ?
A) 12 सदस्य
B) 6 सदस्य
C) 8 सदस्य
D) 10 सदस्य

उत्तर. – 8 सदस्य

6. प्रथम पंचवर्षीय योजना किस पर आधारित थी?
A) महालनोबिस मॉडल
B) कैथोड मॉडल
C) हैरॉड डोमर मॉडल
D) वेणूगोपालन मॉडल

उत्तर. – हैरॉड डोमर मॉडल

7. आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता है उन लैम्पों में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
A) नाइट्रोजन
B) सोडियम
C) नियॉन
D) हाइड्रोजन

उत्तर. – सोडियम

8. किसी कूट भाषा में यदि UNITY को FMRGB लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में TRANQUIL को कैसे लिखा जाएगा?
A) TZMFJROM
B) GIZMJFRO
C) MJROIZBS
D) GMPFZROI

उत्तर. – GIZMJFRO

9. फ्रांसीसी क्रांति किस वर्ष हुई थी?
A) 1911
B) 1917
C) 1789
D) 1790

उत्तर. – 1789

10. ‘भूरी क्रांति’ किसे कहते है ?
A) चार उघोग का विकास
B) कॉफ़ी उत्पादों का विकास
C) दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विकास
D) भारत में खाद प्रसंस्करण एवं शीतल पेयों के उघोगों का विकास

उत्तर. – कॉफ़ी उत्पादों का विकास

11. दो संख्याओं का महत्त्व समापवर्तक (एच.सी.एफ) और लघुत्तम समापर्वतक (एल.सी.एम.) क्रमशः 44 और 264 है। यदि पहली संख्या को 2 से भाग दिया जाए, तो भागफल 44 होता है। दूसरी संख्या निम्नलिखित में से क्या होगी ?
A) 147
B) 528
C) 264
D) 132

उत्तर. – 132

12. यदि ‘+’ भाग को, ‘-’ बराबरी को, ‘×’ जोड़ों को, ‘÷’ बड़े को, ‘=’ छोटे को, ‘>’ गुणा को तथा ‘<’ घटाने दशाएँ, तो निम्नलिखित विकल्पों में कौन सा सही है ? A) 5 + 2 × 1 = 3 + 4 > 1
B) 5 > 2 × 1 – 3 > 4 < 1
C) 5 × 2 < 1 – 3 < 4 × 1
D) 5 < 2 × 1 ÷ 3 > 4 × 1

उत्तर. – 5 > 2 × 1 – 3 > 4 < 1

13. 5² + 6² + 7² + ……..+ 10² का मान क्या है ?
A) 2925
B) 385
C) 355
D) 3025

उत्तर. – 355

14. हिंडोला महल _ में स्थित है।
A) अनुखाना
B) नरेसर
C) सिवनी
D) मांडू

उत्तर. – मांडू

15. अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया था?
A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) बलवन
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) मुहम्मद-बिन-तुगलक

उत्तर. – कुतुबुद्दीन ऐबक

16. संसद को भंग करने में कौन सक्षम है?
A) संसद के दोनों सदनों में संकल्प द्वारा
B) राष्ट्रपति
C) विपक्ष के नेता की सहमति से मन्त्रिमण्डल
D) कोई भी नहीं

उत्तर. – राष्ट्रपति

17. परिदर्शी किस सिद्धांत पर काम करता है?
A) परावर्तन
B) अपवर्तन
C) विवर्तन
D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

उत्तर. – परावर्तन

18. द्वितीय विश्वयुद्ध किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ?
A) 1940
B) 1941
C) 1942
D) 1939

उत्तर. – 1939

19. अमेरिका ने किस देश में मिसाइल रक्षा प्रणाली थाड (थाड) तैनात की है?
A) भारत
B) दक्षिण कोरिया
C) जापान
D) चीन

उत्तर. – दक्षिण कोरिया

20. आदेशात्मक चिन्ह किसको निर्देश देते है ?
A) वाहन चालक को
B) जनता को
C) गाड़ियों को
D) पुलिस को

उत्तर. – वाहन चालक को

Tags:

1 thought on “GROUP D EXAM : पिछले वर्ष पूछे गए अतिमहत्वपूर्ण प्रश्नोतर सीरीज सेट”

  1. Pingback: कुत्ते को घी एवं शहद क्यों नही पचता है ? - RapidPractise

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!