Skip to content
Home » Ssc Maths Previous Year Question

Ssc Maths Previous Year Question

1. 12 बच्चे एक काम को 21 दिन में पूरा कर सकते हैं। उसी काम को 15 दिन में पूरा करने के लिए लगभग कितने बच्चों की जरूरत होगी?

A) 24
B) 22
C) 17
D) 14

2. पांच उत्तरोत्तर विषम संख्याओं का योग 575 है। उत्तरोत्तर विषम संख्याओं के अगले सेट का योग कितना होगा ?

A) 615
B) 635
C) 595
D) इनमें से कोई नहीं

3. एक कारोबार आरंभ के लिए मृदुल ने ₹ 29,500/- की राशि का निवेश किया। 4 महीने बाद ₹ 33,500/- के निवेश सहित शलाका उसके साथ जुड गई। दो वर्ष बाद कारोबार में ₹ 1,20,575/- का लाभ हुआ तो उसमें मृदुल का हिस्सा कितना था ?

A) ₹ 60,725/-
B) ₹ 59,250/-
C) ₹ 61,950/-
D) ₹ 58,625/-

4. 38. दी गई तीन संख्याओं में से पहली, दूसरी से दुगुनी और तीसरी से तिगुनी है। तीनों संख्याओं का औसत 154 है। पहली और तीसरी संख्या के बीच का अंतर क्या है?

A) 126
B) 42
C) 166
D) इनमें से कोई नहीं

5. दो उत्तरोत्तर सम संख्याओं का गुणनफल 3248 है। दोनों में से बड़ी संख्या कौन-सी है?

A) 58
B) 62
C) 56
D) 60

6. विक्रय कीमत पर 24% बट्टा सहित विनीता ने एक घड़ी खरीदी घड़ी की कीमत 779 उसने अदा की तो घड़ी का मूल विक्रय मूल्य क्या है?

A) 1000
B) 950
C) 1040
D) इनमें से कोई नहीं

7.65 छात्रों की एक कक्षा में गणना करने पर औसत अंक 150 निकले। बाद में पता चला कि एक छात्र के 142 अंक गिने गए थे। जबकि वास्तव में उसके 152 अंक थे। 65 छात्रों के समूह का वास्तविक औसत कितना है ? (दशमलव के बाद दो अंकों तक पूर्णांकित)

A) 151.25
B) 15015
C) 151.10
D) 150.19

8.एक स्कूल में लड़कों की कुल संख्या लड़कियों की कुल संख्या से 16% अध्कि है। स्कूल में लड़कों की कुल संख्या का लड़कियों की कुल संख्या से अनुपात क्या है?

A) 25:21
B) 25:29
C) इनमें से कोई नहीं
D) 29:35

9. 8.5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर देने वाली योजना में 3 वर्ष के लिए ₹ 11,200/- का निवेश करने पर 3 वर्ष के अंत में मिथिलेश को कितनी राशि मिलेगी ?

A) ₹ 14,056/-
B) ₹ 14, 348/-
C) ₹ 13, 852/-
D) ₹ 15,064/-

10. यदि :-‘का अर्थ “भाग’, ‘+’ का अर्थ ‘गुणा’,÷ ‘ का अर्थ ‘घटाव’ और ‘X’ का अर्थ ‘जोड़’ है तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सत्य है?

A) 6+20-12÷7-1=38
B) 6-20÷12×7+1 = 57
C) 6+20-12+7×1=62
D) 6÷20 X 12+7-1= 70

11. एक रकम Z,X, Y के बीच क्रमशः 4: 5:6 के अनुपात में बांटनी है। तथा दूसरी रकम A तथा B में बराबर- बराबर बांटनी है यदि Z को A से ₹ 2,000 कम मिलते है तो X को कितने रुपये मिले?

A) ₹ 10,000
B) ₹ 5,000
C) तय नहीं कर सकते
D) ₹ 4,000

12. एक संख्या के 58% और उसी संख्या के 39% के बीच 247 का अंतर है। इस संख्या का 62% कितना होगा?

A) 1300
B) 806
C) 754
D) 1,170

13. 44. यदि पेंटिग की दर 28 प्रति वर्ग मीटर हो तो एक हॉल को पेंट करने की लागत कितनी होगी जिसका क्षेत्रापफल 729 वर्ग मीटर है।

A) ₹ 3,042
B) ₹ 3,756
C) ₹ 3,024
D) इनमें से कोई नही

14. फिलिप, टॉम और ब्रेड एक वृताकार खेत के गिर्द जागिंग शुरू कर एक सिंगल राउंड क्रमशः 18, 22 और 30 सेकंड में पूरा करते हैं। कितने समय में वे फिर से आरंभ बिंदु पर मिलेंगे ?

A) 8 मिनट 15 सेकंड
B) 16 मिनट 30 सेकंड
C) 21 मिनट
D) 12 मिनट

15. एक कार 12 घंटे में 816 कि.मी. की दूरी तय करती है। कार की गति क्या है?

A) 60 किमी./ घंटा
B) 62 किमी./ घंटा
C) 64 किमी./ घंटा
D) इनमें से कोई नहीं

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!