Skip to content
Home » SSC MTS GK GS Practice Mock Test ( Day 5th )

SSC MTS GK GS Practice Mock Test ( Day 5th )

WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now

SSC MTS Gk Gs Practice Mock Test  : आप सभी के लिए मॉडल टेस्ट पेपर आज से शुरू कर दिया गया हैं। आप सभी को ध्यानपूर्वक हर प्रश्न को हल करना है। यदि आप रोजना Test देते है तो आप भी SSC MTS  की परीक्षा को क्रैक कर सकते है। हजारों विद्यार्थियों ने अपने सरकारी नौकरी के सपने को साकार किया है हमारे साथ मिलकर अब बारी आपकी हैं। यदि आप टेस्ट अच्छा लगता है तो आप कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य देवे साथ ही साथ अपने दोस्तो को अवश्य शेयर करें। Mock Test आपको पूरा देना है। जिससे आपकी प्रैक्टिस और भी बेहतर बनी रहे। एग्जाम में स्कोर करने के लिए हमे सबसे ज्यादा हमें प्रैक्टिस करनी होगी जिससे हमारी तैयारी और भी मजबूत हो सकें। सभी Mock Test में सभी महत्वपूर्ण सवालों को शामिल किया जा रहा है। जिनको आप अपनी Notebook में Note भी कर सकते है। यदि आपको सवाल अच्छे लग रहे है तो कॉमेंट बॉक्स में हमे अवश्य बताए।

1➤ मुलांकुर (Radicle) के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग में विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है –

2➤ मुलांकुर (Radicle) से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है –

3➤ श्वसन मूल मिलती है –

4➤ डहेलिया की जड़ें होती है –

5➤ उपरिरोही मूल मिलती है –

6➤ प्रबंध के सिद्धांत हैं -/The principles of management are –

7➤ नंबर पैड डाइरेक्‍शनल ऐरो के रूप में काम करे, इसके लिए …………. कुंजी दबानी पड़ती हैं।

8➤ सूचना शेयर करने के लिए एक–दूसरे से कनेक्‍टैड दो या अधिक कम्‍प्‍यूटर से ………… बनता हैं।

9➤ निम्‍न मे डाटा सोर्स घटक नहीं है।

10➤ स्‍प्रेडीसीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता हैं।

11➤ 19, 43, 90, 183, 368, ?

12➤ 12 : 149 :: 21 : ?

13➤ एक लड़के की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए सुरेश ने कहा, “वह मेरी मां के इकलौते बेटे का बेटा है।” सुरेश उस लड़के से कैसे संबंधित है?

14➤ एक निश्चित कोड में, MONKEY को XDJMNL लिखा जाता है। उस कोड में TIGER कैसे लिखा जाता है?

15➤ हर्षवर्धन के काल में भारत आने वाले चीनी तीर्थयात्री कौन था?

WhatsApp Group Join Now
Telegram GroupJoin Now
Tags:

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!