Skip to content
Home » Important Static GK Practice Questions

Important Static GK Practice Questions

1- पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (Organization of the Petroleum Exporting Countries – OPEC) के नए महासचिव कौन बने है ?
Ans. हैथम अल घिस


Important Points-
पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) ने कुवैती तेल कार्यकारी हैथम अल घिस (Haitham Al Ghais) को अपना नया महासचिव नियुक्त किया है
हैथम अल घिस,मोहम्मद बरकिंडो की जगह लेंगे

2- भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय (Open Rock Museum) का उद्घाटन कहाँ हुआ ?
Ans. हैदराबाद
Important Points-
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, डॉ जितेंद्र सिंह ने हैदराबाद, तेलंगाना में भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय (Open Rock Museum) का उद्घाटन किया
संग्रहालय भारत के विभिन्न हिस्सों से लगभग 35 विभिन्न प्रकार की चट्टानों को प्रदर्शित करता है जिनकी उम्र 3.3 बिलियन वर्ष से लेकर पृथ्वी के इतिहास के लगभग 55 मिलियन वर्ष तक है

3- टेस्ला कंपनी में कर्मचारी के रूप में नियुक्त होने वाले प्रथम भारतीय मूल के व्यक्ति कौन बने हैं?
Ans. अशोक अलूसामी
Important Points-
टेस्ला कंपनी के मालिक एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की है कि अशोक अलू सामी टेस्ला में नियुक्त होने वाले प्रथम भारतीय मूल के व्यक्ति हैं।
टेस्ला में अशोक को ऑटो पायलट प्रोजेक्ट हेतु नियुक्त किया गया है

4- देश की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन (Mobile Honey Processing Van) को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC)
Important Points-
खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सिरोरा गांव में देश की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन लांच की है
स्वीट क्रांति’ को गांव- गांव तक पहुंचाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए खादी इंडिया ने एक अनोखी पहल की है
यह देश की पहली ‘मोबाइल हनी प्रोसेसिंग यूनिट’ है, जो 8 घटों में 300 किलोग्राम तक शहद का प्रसंस्करण कर सकती है

5- ई-गवर्नेंस पर 24 वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ ?
Ans. हैदराबाद
Important Points-
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, डॉ जितेंद्र सिंह ने हैदराबाद, तेलंगाना में ई-गवर्नेंस पर 24 वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
दो दिवसीय सम्मेलन का विषय ‘इंडियाज टेकडे: डिजिटल गवर्नेंस इन ए पोस्ट पेंडेमिक वर्ल्ड’ है
यह सम्मेलन देश भर में ई-गवर्नेंस पहलों को काफी गति प्रदान करेगा, जिससे सिविल सेवकों और उद्योग के कप्तानों को ई-गवर्नेंस में अपने सफल हस्तक्षेपों को प्रदर्शित करने के लिए एंड टू एंड सर्विस डिलीवरी में सुधार करने का अवसर मिलेगा
इस सम्मेलन का उद्घाटन- केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, डॉ जितेंद्र सिंह

6- राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 (National Water Awards 2020) में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Important Points-
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वर्ष “2020 के लिए तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार” के विजेताओं की घोषणा की है
और राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 में उत्तर प्रदेश को जल संरक्षण प्रयासों में सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चुना गया है

7- बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किस महिला क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंडोर्सर (brand endorser) बनाया गया है ?
Ans. शेफाली वर्मा
Important Points
शेफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हैं

8- पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज कौन बनी है ?
Ans. आयशा मलिक
Important Points-
जस्टिस आयशा पाकिस्तान के न्यायिक इतिहास में पहली महिला सुप्रीम कोर्ट जज होंगी.

9- बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास ‘मिलन (Milan) 2022’ का आयोजन भारत के किस शहर में हुआ है
Ans. विशाखापत्तनम
Important Points-
भारतीय नौसेना फरवरी के अंत में अपना सबसे बड़ा बहुपक्षीय नौसेनिक अभ्यास ‘मिलन’ आयोजित करने के लिए तैयार है
भारत ने 25 फरवरी से विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास मिलान में भाग लेने के लिए कुल 46 मित्र देशों को न्यौता भेजा है
जिन देशों को अभ्यास के लिए निमंत्रण दिया गया है उनमें रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, इजराइल, ईरान, फ्रांस, जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, बांग्लादेश, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, अन्य शामिल हैं
अभ्यास मिलन 2022 का विषय- “सौहार्द, सामंजस्य और सहयोग”
संस्करण-11वां
अध्यक्षता- भारत

10- Gandhi’s Assassin: The Making of Nathuram Godse and His Idea of India (गांधी के हत्यारे: द मेकिंग ऑफ नाथूराम गोडसे एंड हिज आइडिया ऑफ इंडिया) पुस्तक को किसने लिखा है ?
Ans. धीरेंद्र झा

1- देश की पहली वाटर टैक्सी (Mumbai Water Taxi) सेवा शुरू होने जा रही है ?
Ans. मुम्बई
Important Points-
मुंबई में देश की पहली वाटर टैक्सी (Mumbai Water Taxi) सेवा शुरू होने जा रही है. इस टैक्सी के जरिये घंटों का सफर मिनटों में तय हो सकेगा.
इनफिनिटी हार्बर सर्विसेज (INFINITY HARBOUR SERVICES) कंपनी द्वारा इस वाटर टैक्सी को मुम्बई में शुरू किया जाएगा

2- वीरेश कुमार भावरा किस राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) बने है ?
Ans. पंजाब
Important Points-
1987 बैच के आईपीएस अधिकारी वीरेश कुमार भावरा ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है

3- ‘प्रवासी भारतीय दिवस 2022 (Pravasi Bharatiya Divas 2022)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 9 जनवरी
Important Points-
भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान को चिह्नित करने के लिये प्रतिवर्ष 9 जनवरी को ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ का आयोजन किया जाता है
इसी दिन वर्ष 1915 में महात्मा गांधी, जिन्हें भारत का सबसे महान प्रवासी माना जाता है, दक्षिण अफ्रीका से वापस भारत लौटे थे और उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्त्व किया तथा भारतीयों के जीवन को सदैव के लिये बदल दिया
इस साल भारत अपना 17वां प्रवासी भारतीय दिवस मना रहा है

4- स्वास्थ्य बीमा खरीदने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘# बहाने छोड़ो टैक्स बचाओ’ नामक अभियान किसने शुरू किया है ?
Ans. SBI Life Insurance
Important Points-
भारतीय स्टेट बैंक जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने टैक्स बचाने के लिए स्वास्थ्य बीमा खरीदने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘# बहाने छोड़ो टैक्स बचाओ’ नामक एक अभियान शुरू किया है
यह स्वास्थ्य बीमा को चुनने के अन्य लाभों पर भी प्रकाश डालेगा। इस अभियान का उद्देश्य इस बारे में जागरूकता बढ़ाना है कि कैसे स्वास्थ्य बीमा खरीदने से लोगों को टैक्स बचाने में मदद मिल सकती है

5- जम्मू-कश्मीर में सेवा एवं पर्यटन उद्योग के विकास के लिए सरकार ने किस देश की कंपनी सेंचुरी फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ समझौता किया ?
Ans. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
Important Points-
जम्मू-कश्मीर में सेवा एवं पर्यटन उद्योग के विकास के लिए सरकार ने सऊदी अरब अमीरात की कंपनी सेंचुरी फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ 100 मिलियन डॉलर निवेश का करार किया है। इसके तहत प्रदेश में तीन होटल और एक व्यावसायिक व आवासीय कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा

6- ओमिक्रोन वेरियंट के बाद कोरोना वायरस का नया वेरियंट डेल्टाक्रॉन (Deltacron) किस देश में पाया गया है ?
Ans. साइप्रस
Important Points-
साइप्रस के लोकल न्यूज के मुताबिक कोरोना के इस नए वेरिएंट का जेनेटिक बैकग्राउंड भी डेल्टा वेरिएंट (Delta variant) की तरह ही है, इसलिए इसका नाम डेल्टाक्रॉन (Deltacron) रखा गया है.

7- जनवरी 2022 को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने कौनसा स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans. 75वां
Important Points-
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) वस्तुओं के मानकीकरण, अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन जैसी गतिविधियों के सामंजस्यपूर्ण विकास तथा इससे संबंधित गतिविधियों की देखरेख के लिये स्थापित किया गया है
1986 के संसद के एक अधिनियम के माध्यम से 1 अप्रैल, 1987 को अस्तित्व में आए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की शुरुआत ‘भारतीय मानक संस्थान’ के नाम से 6 जनवरी, 1947 को हुई थी

8- केरल राज्य चलचित्र अकादमी का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
Ans. रंजीत बालकृष्ण
Important Points-
रजित बालकृष्णन को केरल राज्य चलचित्र अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह चलचित्र अकादमी तिरुवनंतपुरम में स्थित राज्य का सर्वोच्च चलचित्र केंद्र है।
रणजीत बालकृष्ण कमल कुमार को प्रतिस्थापित करेंगे

9- 9वां नार्थ ईस्ट फेस्टिवल 2022 कहाँ आयोजित हुआ ?
Ans. गुवाहाटी
Important Points-
9वां नार्थ ईस्ट फेस्टिवल 2022 का आयोजन गुवाहाटी असम में हुआ

10- असम राइफल्स (उत्तर) के 20वें महानिरीक्षक (IG) कौन बने है ?
Ans. विकास लखेरा
Important Points-
मेजर जनरल विकास लखेरा ने असम राइफल्स (उत्तर) के 20वें महानिरीक्षक (आईजी) का पदभार ग्रहण कर लिया है

Tags:

1 thought on “Important Static GK Practice Questions”

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!