Skip to content
Home » Reasoning की शार्ट ट्रिक्स के आधार महत्वपूर्ण प्रश्नोतर

Reasoning की शार्ट ट्रिक्स के आधार महत्वपूर्ण प्रश्नोतर

Directions (1-2): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है। 

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है। 

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है। 

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q1. कथन:

सभी शहद चीनी हैं  

कुछ चीनी नमक है 

कोई शहद पानी नहीं है 

निष्कर्ष:

I: कुछ नमक पानी नहीं है 

II: कुछ शहद के पानी होने की सम्भावना है 

Q2. कथन: 

कुछ डांस क्लासिक हैं 

सभी क्लासिक ओल्ड हैं 

कुछ ओल्ड गोल्ड हैं 

निष्कर्ष: 

I. कुछ गोल्ड क्लासिक हैं 

II. कोई क्लासिक गोल्ड नहीं है 

Directions (3-5): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिए और निर्धारित कीजिये कि कौन-सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है. 

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निषकर्ष II अनुसरण करता है.

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.

(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

Q3. कथन:

केवल कार्टून शो हैं

कोई कार्टून नेटवर्क नहीं है

कुछ नेटवर्क ब्रॉडबैंड हैं

निष्कर्ष:

I: कुछ ब्रॉडबैंड कार्टून नहीं हैं

II: सभी नेटवर्क ब्रॉडबैंड हो सकते हैं

Q4. कथन:

सभी कार बाइक हैं

केवल कुछ बाइक ट्रक हैं

सभी बाइक मोबाइल हैं

निष्कर्ष:

I: कुछ मोबाइल ट्रक हैं

II: कुछ कार ट्रक हैं

Q5. कथन:

कोई हाइड्रो पानी नहीं है

कुछ पानी वाष्प हैं

कुछ हाइड्रो अकाउंट हैं

निष्कर्ष:

I: सभी अकाउंट कभी पानी नहीं हो सकते

II: कुछ वाष्प अकाउंट नहीं हैं

Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

Q6. कथन: 

कुछ चेयर टेबल हैं

कुछ रनिंग जॉगिंग हैं

कुछ जॉगिंग फायर हैं

कोई टेबल जॉगिंग नहीं है

निष्कर्ष: 

I. कुछ रनिंग फायर हैं

II. कोई फायर रनिंग नहीं हैं

III. कुछ जॉगिंग चेयर हैं

(a) केवल I सत्य है

(b) केवल II सत्य है

(c) या तो I या II सत्य है

(d) केवल III सत्य है

(e) सभी सत्य हैं

Q7. कथन: 

केवल ब्राउन पिंक है

कुछ ब्राउन व्हाइट है

सभी व्हाइट क्ले हैं

निष्कर्ष: 

I. कुछ व्हाइट पिंक हो सकते है

II. कुछ क्ले ब्राउन हो सकते है

III. सभी ब्राउन क्ले हो सकते हैं

(a) केवल II सत्य है

(b) II और III दोनों सत्य हैं

(c) केवल I सत्य है

(d) कोई अनुसरण नहीं करता है

(e) या तो II या III सत्य है

Q8. कथन: 

सभी फॉन्ट लैटर हैं

कोई लैटर फिंगर नहीं हैं

कोई फॉन्ट हैण्ड नहीं है

निष्कर्ष: 

I. कुछ लैटर हैण्ड नहीं हैं

II. कोई फॉन्ट फिंगर नहीं है

III. कुछ हैण्ड फिंगर नहीं हैं

(a) II और III दोनों सत्य हैं

(b) केवल III सत्य है

(c) I और II दोनों सत्य हैं

(d) I और III दोनों सत्य हैं

(e) केवल I सत्य है

Q9.  कथन:

कुछ नेचर कलर हैं

सभी कलर प्रीमियम है

कुछ कलर प्राइस है

निष्कर्ष:

I. कुछ प्राइस नेचर हैं

II. कोई प्रीमियम नेचर नहीं है

III. कोई नेचर प्राइस नहीं है

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) या तो I या III अनुसरण करता है

(d) केवल III अनुसरण करता है

(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q10. कथन:

कुछ टाइम वर्क हैं

कोई वर्क वेजिस नहीं है

केवल स्पीड वेजिस है

निष्कर्ष:

I. कुछ वर्क स्पीड है

II. कुछ स्पीड वर्क नहीं है

III. कुछ टाइम वेजिस नहीं है

(a) केवल I अनुसरण करता है   

(b) केवल II और III अनुसरण करता है

(c) केवल I और III अनुसरण करता है

(d) केवल I और II अनुसरण करता है

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय लीजिये कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों से तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है। 

(d) यदि ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है। 

(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q11. कथन: सभी पेन पेपर हैं। कुछ पेन इरेज़र है। सभी इरेज़र गम हैं। 

निष्कर्ष: I. कुछ गम पेपर है। 

 II. कुछ पेपर इरेज़र है। 

Q12. कथन: कुछ आईज नोज़ हैं। कुछ नोज़ हेयर नहीं है। सभी हेयर इयर हैं।

निष्कर्ष: I. कुछ नोज़ इयर हो सकते हैं। 

             II. कुछ आईज हेयर हो सकते हैं। 

Q13. कथन: केवल कुछ ही लैंड एयर है। केवल एयर वाटर है। सभी स्काई लैंड हैं। 

निष्कर्ष: I. कुछ एयर स्काई हो सकते हैं।

             II. कुछ लैंड वाटर हो सकते हैं। 

Q14. कथन: केवल हट होम है। कुछ हट मेन्शन है। केवल मेन्शन फ्लोर है। 

निष्कर्ष: I. कुछ होम फ्लोर हो सकते हैं। 

             II कोई फ्लोर हट नहीं है।

Q15. कथन: केवल कुछ रोड क्लीन है। सभी क्लीन हेल्थी हैं। कुछ हेल्थी वाक है। 

निष्कर्ष: I. कुछ रोड क्लीन नहीं है। 

             II सभी वाक हेल्थी हो सकते हैं। 

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!