Skip to content
Home » Railway Exam Board : : जल्द होगी 1.50 लाख पदों पर भारी भर्ती

Railway Exam Board : : जल्द होगी 1.50 लाख पदों पर भारी भर्ती

Railway Exam Board : : जल्द होगी 1.50 लाख पदों पर भारी भर्ती

रेल मंत्री ने गुरुवार को कहा कि रेलवे में अब 1 लाख 24 हजार जितने भी खाली पद है उनको भरा जाएगा। इसके लिए विभाग को 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं । रेल मंत्री ने ये भी कहा कि अभी रेलवे में 12 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी कार्य कर रहे है। इलेक्ट्रॉनिक में 22 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार है। ये सब मेक इन इंडिया के तहत हो रहा है। अभी ये बेरोजगार युवा तीन गुना से अधिक होने वाले है।

रेल मंत्री ने ये भी कहा कि विपक्ष के पास भृम फैलाने के अलावा कोई मुद्दा नही है। रेलवे के निजीकरण की जो बात है वो पूरी तरह बेमानी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहले भी संसद में स्प्ष्ट कर चुके है कि निजीकरण का कोई सवाल ही नही है , ऐसा कदापि नही होगा विपक्ष वाले कुछ भी कह सकते है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि UP समेत देश के करीब 200 रेलवे स्टेशन का वर्ष 2023 तक कायाकल्प किए जाने की योजना पर काम चल रहा है।

अभी लखनऊ पहुँचे रेलमंत्री को भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा। रेलवे के निजीकरण की बात को खारिज करते हुए उन्होंने पत्रकारों को बताया कि रेल की पटरी , बिजली के तार , कोच , इंजन सब कुछ सरकार का ही हैं । रेलवे को सरकार आज भी 53 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। 5500 करोड़ पेंशन साथ मे 9700 करोड़ के वेतन का खर्च हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का विजन पुराने धरई से बिल्कुल ही अलग है। उन्ही के सोच के अनुसार रेलवे में काफी बदलाव लाया जा रहा है। मोदी जी का सपना है कि हर गांव तक रेलवे पहुंचनी चाहिए। इसलिए आज रेलवे की तकनीकी को ओर भी बेहतर बनाया जा रहा है।

अभी UP के 18 से ज्यादा स्टेशनों के नए डिजाइन तैयार किए गए। रेलवे बोर्ड कैसे छोटे व्यापारी के लिए मददगार बने इस लक्ष्य पर काम चल रहा है। इसके लिए 40 मीटर से अधिक चौड़े पाथ बनाए जा रहे है।

Tags:

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!