Skip to content
Home » RRB NTPC एग्जाम में हुई बड़ी भारी गड़बड़ी ?

RRB NTPC एग्जाम में हुई बड़ी भारी गड़बड़ी ?

RAILWAY NTPC CBT1 RESULT INJUSTICE

दिनांक:16 जनवरी 2022
स्थल: राजेन्द्र नगर टर्मिनल पटना बाकी छात्र अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर विरोधप्रदर्शन चक्काजाम करेंगे सुबह 11 बजे से

मेरे प्रिय साथियो जैसा कि आप सब जानते हो कि रेलवे ने हाल ही में अपना NTPC CBT1 का रिज़ल्ट घोषित किया जिसमे रेलवे ने भारी मात्रा में गड़बड़ी की है जिससे की रेलवे का कटऑफ 80-85-90 मार्क जितना हाई गया है यहा तक कि किसी बोर्ड का 95 तक गया है जो कि ऐसा रिजल्ट किसी भी कंपीटिटिव एग्जाम के प्राथमिक चरण का रिजल्ट 90% तक नही जाता ये सिस्टम किसी भी सरकारी नोकरी की तैयारी करने वाले छात्र के लिए घातक है रेलवे ने इस बार टोटल vacancy के 20 गुना रिजल्ट देने के बजाय सिर्फ LEVEL-6 में जितनी VACANCY उसके 20 गुना रिजल्ट दिया है चुकी LEVEL-6 की पोस्ट सबसे TOP POST है तो स्वाभाविक है उसका कटऑफ हाई रहेगा किन्तु जो LEVEL-6 में QUALIFY किया है वही छात्र LEVEL- 5,4,3,2 में भी QUALIFY किया है जिसके कारण ACTULLY में सिर्फ रेलवे ने होशियारी करते हुए मोटामोटी 1.75 लाख छात्र को ही 5 बार सभी लेवल में QULIFY किया है अब जो छात्र LEVEL-6 में QULIFY हुआ है वो लेवल-5,4,3,2 सभी लेवल की परीक्षा तो देगा ही पर उसे नोकरी तो एक ही POST पर मिलेगा यानी बाकी के लेवल की POST खाली रहेगी इसीलिए तो पोस्ट प्रीफेरेंस लिया जाता है कि टॉपर छात्र कीसी एक ही लेवल की पोस्ट पर नोकरी लेगा ऐसा तो है नही की वो सभी लेवल की नोकरी लेगा इसीलिए आप देख सकते है कि रेलवे ने 2018 में ALP / TECHNICIAN की VACANCY में भी देख सकते एक ही छात्र एक ALP में भी select हुआ था साथ ही साथ Technician की कई सारी category में select हुआ था यानी कि एक ही छात्र ALP के साथ साथ TECHNICIAN की कई सारी POST पर SELECT हुआ था CBT1 में उसके POST OF PREFERENCE के हिसाब से पर उसका ROLL NO एक भी बार दिया था QULIFY PDF में किन्तु NTPC CBT1 के RESULT में एक ही ROLL NO को 5 बार हर लेवल में दिया गया जो कि छात्रों के साथ अन्याय है क्योंकि एक छात्र किसी एक पोस्ट पर ही नोकरी लेगा बाकी पोस्ट सरकार खाली रखना चाहती है जिससे यही खाली पोस्ट पर वापस भर्ती निकाल के वापस झुनझुना दे अगर अब हम सब छात्र नही जागे और एक नही हुए आगे आने वाली सभी भर्ती इसी तौर पर होंगी हम सभी छात्र ये अन्याय नही सहेगे रेलवे मंत्री और अधिकारियों की मनमानी नही चलेगी रेलवे को जहा 7लाख+ रिजल्ट देना था वहां वो 1.75लाख एक ही बच्चे का 5 बार रिजल्ट दे दी और हम छात्रों को बेवकूफ बनाना चाहती है पर हम सभी छात्र संकल्पित है की हम सभी छात्र रेलवे की इस घोर अन्याय को नही सहेंगे और अपना हक ले के रहेंगे आओ एक कदम अपने हक की और आगे बढ़ाए पुरजोर विरोध करे रेलवे की मनमानी नही चलेगी।

Tags:

Join the Conversation!

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Quiz
Law
Books
Jobs
error: Content is protected !!